अपडेटेड 21 May 2025 at 18:18 IST

Cannes में जलवा बिखेरने के बाद अब लंदन पहुंचे अनुपम खेर, फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए मांगा फैंस का आशीर्वाद

Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर दुनियाभर में अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को प्रमोट कर रहे हैं। इसके प्रीमियर के लिए वो अब लंदन पहुंच गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Anupam Kher at Cannes
Anupam Kher at Cannes | Image: @anupamkherstud1

Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर दुनियाभर में अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को प्रमोट कर रहे हैं। इस फिल्म को खेर ने ही डायरेक्ट किया है जिसका हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी प्रीमियर हुआ था। अब इसकी स्क्रीनिंग लंदन में भी होगी जिसके लिए फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम पूरी तरह तैयार है।

अनुपम खेर कुछ घंटे पहले ही लंदन पहुंचे हैं जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फैंस से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है।

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का लंदन में प्रीमियर

ऊंचाई स्टार ने लंदन में लैंड करने के बाद एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें विदेश के खूबसूरत नजारे देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आज रात फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर के लिए लंदन पहुंच चुका हूं। आप लोग अपना प्यार, दुलार और आशीर्वाद भेजिए!"

कान्स में छाई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार रिस्पॉन्स मिला है जिसे लेकर इसके डायरेक्टर अनुपम खेर ने आभार जताया है। उन्होंने इस अनुभव को शानदार बताया और कहा कि वो जल्द अन्य फिल्म के साथ इस फिल्म फेस्टिवल में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। 

Advertisement

उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खेर कहते हैं कि “फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने सबके दिलों को छुआ। आप सभी का धन्यवाद। जल्द ही आप सबसे किसी और फिल्म के लिए मिलूंगा, चाहे बतौर एक्टर मिलूं या डायरेक्टर”। फिल्म की बात करें तो इसमें अनुपम के साथ साथ इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, ​​जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और शुभांगी दत्त भी नजर आएंगे। ये 18 जुलाई को रिलीज होगी।

ये भी पढे़ंः 'थर्मोकोल के डिब्बे में लाया गया, चूहे जैसा...'; प्रीमैच्योर पैदा हुआ था ये स्टारकिड, इस मशहूर एक्ट्रेस का है भाई

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 18:18 IST