अपडेटेड 21 May 2025 at 17:33 IST

'थर्मोकोल के डिब्बे में लाया गया, चूहे जैसा...'; प्रीमैच्योर पैदा हुआ था ये स्टारकिड, इस मशहूर एक्ट्रेस का है भाई

Ahaan Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे प्रीमैच्योर पैदा हुए थे। अब 27 साल बाद उनकी मां ने उनके जन्म की दर्दभरी कहानी सुनाई है।

Follow : Google News Icon  
Ananya Panday with cousin brother Ahaan Panday
Ananya Panday with cousin brother Ahaan Panday | Image: instagram

Ahaan Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे प्रीमैच्योर पैदा हुए थे। अब 27 साल बाद उनकी मां ने उनके जन्म की दर्दभरी कहानी सुनाई है। अहान की बड़ी बहन अलाना पांडे अपने व्लॉग्स में फैंस को अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं। ऐसे ही एक व्लॉग में उनकी मां डियाने पांडे ने अपने बेटे को जन्म देने के उन मुश्किल दिनों को याद किया है।

अपनी बहन अनन्या की तरह अहान पांडे भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वो मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। इससे पहले उनकी बर्थ स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

प्रीमैच्योर पैदा हुए थे अहान पांडे 

अनन्या की आंटी डियाने पांडे ने व्लॉग में खुलासा किया कि अहान का जन्म ड्यू डेट से 42 दिन पहले ही हो गया था। शुरुआत में उनका वॉटर बैग थोड़ा-थोड़ा लीक होने लगा था लेकिन जब दोबारा ऐसा हुआ तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डियाने ने आगे बताया कि कैसे जब सोनोग्राफी हुई, तबतक एम्नियोटिक फ्लूइड सारा निकल चुका था। उनका बेटा अहान गर्भ में एक कोने में सिकुड़ा हुआ पड़ा था।

Ahaan Panday comes under heavy criticism after attempting the iconic SRK  dialogue from Ae Dil Hai Mushkil | Hindi Movie News - Times of India

उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी जिसके बाद डॉक्टर को उनका इमरजेंसी सी-सेक्शन करना पड़ा। उस दिन को याद कर डियाने इमोशनल हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब अहान बाहर आया तो वो छोटे से चूहे जैसा लग रहा था। मैं बेहोश हो गई। होश आया तो मैंने अपने बच्चे के बारे में पूछा। मुझे बताया गया कि उसे दूसरे अस्पताल के NICU में ले जाया गया है। 

Advertisement

अहान पांडे को था हेयरलाइन फ्रैक्चर

उन्होंने आगे खुलासा किया कि वो व्हीलचेयर पर थीं और दर्द से कराह रही थी लेकिन उनका बच्चा उनके पास नहीं था। इस बीच, अलाना ने बताया कि अहान को एक थर्मोकोल के डिब्बे जैसे कूलर में लाया गया था। उसके पैर में छड़ी लगी थी। उन्हें बताया गया कि अहान को हेयरलाइन फ्रैक्चर था। फिर अगले दिनों तक मां-बेटे अस्पताल में ही रहे। 

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ सालों काम करने वाले दास दादा, टीम ने शेयर किया इमोशनल VIDEO, कहा- आपकी कमी शब्दों से परे

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 17:33 IST