अपडेटेड 10 May 2025 at 08:41 IST
पाक ड्रोन अटैक के बाद अनुपम खेर को सताई जम्मू में अपने कजिन की चिंता, किया फोन तो सामने से मिला ऐसा जवाब...
Anupam Kher Cousin: अनुपम खेर को जम्मू में अपने कजिन की चिंता सता रही थी। हालांकि, उनके कजिन ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि भारतीय सेना के होते हुए सभी देशवासी सुरक्षित हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anupam Kher Cousin: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारतीय शहरों को निशाना बना रहा है। इस बीच, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि कैसे उनके कजिन इस समय जम्मू में हैं जहां पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की थी।
अनुपम अपने कजिन की सुरक्षा के लिए चिंतित हो रहे थे लेकिन उन्होंने एक्टर को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि जबतक भारतीय सेना है, भारतवासियों को कुछ नहीं होगा।
अनुपम खेर को सताई जम्मू में अपने कजिन की चिंता
‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए ये बात अपने फैंस के साथ साझा की और साथ ही भारतीय सेना पर गर्व जताया है। उन्होंने लिखा- “मेरे कजिन सुनील खेर ने जम्मू में अपने घर से ये वीडियो मुझे भेजा। मैंने तुरंत उन्हें कॉल किया और पूछा कि क्या वो और उनका परिवार सेफ है। वो गर्व के साथ हंसने लगे और कहा कि 'भैया हम भारत में हैं। हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है। आप टेंशन मत लो। वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे'। जय माता की! भारत माता की जय!”
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 8 मई को पाकिस्तान से आईं कई मिसाइलों को रोक दिया था जो जम्मू, जैसलमेर और अन्य सीमावर्ती जिलों की ओर बढ़ रही थीं। बॉलीवुड एक्टर ने भारतीय इंटरसेप्टर द्वारा पाकिस्तानी मिसाइल को जमीन पर गिरने से पहले ही मार गिराने का एक वीडियो भी शेयर किया है।
Advertisement
पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिसके तहत उसने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इसी से बौखलाते हुए पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए हैं लेकिन हमारा हिंदुस्तान डरने वालों में से नहीं है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि वो साथ की साथ पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके सारे हमलों को नाकाम कर रहा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 08:41 IST