अपडेटेड 10 May 2025 at 07:51 IST
अगली आइसक्रीम लाहौर में... छुट्टी से वापस जा रहे फौजी ने पाकिस्तान को ललकारा, बोले- हम रहे ना रहे, लेकिन इंडिया को कुछ नहीं होगा
Soldier Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच, छुट्टी से वापस जा रहे एक फौजी का वीडियो सामने आया है जिसे देख हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Soldier Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जंग जैसे हालात हो चुके हैं और भारतीय सेना के हर जवान की छुट्टी कैंसिल करके वापस बुला लिया गया है। इस बीच, छुट्टी से वापस जा रहे एक फौजी का वीडियो सामने आया है जिसे देख हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
इस वीडियो में वो फौजी बता रहा है कि कैसे भारतीय सेना हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा कि अब वो लाहौर में ही जूस पीएगा।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फौजी का वीडियो वायरल
इस वीडियो में वो जवान कहता है- “युद्ध का आगाज हो चुका है, हम लोग 45 दिनों की छुट्टी के लिए आए हुए थे लेकिन अब कल बुलावा आ चुका है। कल यहां से रवाना हो जाएंगे, घर जाने का भी काम नहीं है”।
उसने आगे कहा कि “घरवालों से वापस मिले ना मिले, इस बात की कोई गारंटी नहीं है लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा, इसकी गारंटी है। जब भी आपको यही सुनने को मिलेगा कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, इस बात को कंफर्म कर लेना कि ये नारा आपको लाहौर में सुनने को मिलेगा। हम वहीं मिलेंगे”।
Advertisement
"अगली आइसक्रीम लाहौर में ही…"
जब किसी ने पूछा कि ‘अगली आइसक्रीम लाहौर में ही खाएंगे तो फौजी बोलता है- अब वहीं जूस पीएंगे। कारगिल युद्ध में भी ऐसा ही हुआ था। 10 बजे सेना ने हर हर महादेव का नारा लगाया था। और सुबह 7 बजे तिरंगे के साथ लाहौर की सड़कों पर घूम रहे थे’।
पाकिस्तान की नापाक साजिश फिर नाकाम
पाकिस्तान ने बीती रात भी 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फजीलका, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुअरबेट, लाखी नाला और गुजरात के भुज समेत कुल 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की गई।
Advertisement
हालांकि, भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और हर अटैक को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के अधिकांश हमलों को हवा में नष्ट कर दिया गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 07:51 IST