अपडेटेड 6 February 2025 at 08:39 IST

‘शुरू से हरकतें ठीक नहीं…’; कंट्रोवर्सी के बीच Udit Narayan का एक और वीडियो वायरल, महिला को किया lip kiss तो भड़के फैंस

Udit Narayan Kissing Video: उदित नारायण का किसिंग वीडियो विवाद अभी कम भी नहीं हुआ था कि इतने में उनके एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Udit Narayan is facing backlash for kissing female fans during concert
किसिंग विवाद के बीच उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल | Image: Instagram

Udit Narayan Kissing Video: पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण का किसिंग वीडियो विवाद अभी कम भी नहीं हुआ था कि इतने में उनके एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। ये वीडियो कब और कहां का है, ये तो नहीं पता लेकिन इस वीडियो में भी सिंगर को एक महिला फैन के होठों पर किस करते देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था जिसमें वो सेल्फी लेने आई महिला फैन को लिप किस करते दिखाई दिए। उनकी इस हरकत को नेटिजंस ने ‘शर्मनाक और बेहूदा’ करार दिया था। 

किसिंग विवाद के बीच उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल

‘पहला नशा’ सिंगर का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्टेज पर बैठकर अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे उदित नीचे झुककर दो महिला फैंस को किस कर रहे हैं। एक को उन्होंने गाल पर तो दूसरी के सीधा होठों पर ही किस कर डाला। इस वीडियो को देख नेटिजंस और भी ज्यादा आगबबूला हो गए हैं। 

"उदित नारायण के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए"

उदित नारायण सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनका एक वीडियो क्या वायरल हुआ, अब लोग उनके पुराने वीडियो भी ढूंढ-ढूंढकर निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘सिंगर की हरकतें शुरू से ही ठीक नहीं रही हैं’। एक ने लिखा- ‘मेरे दिल में उदित के लिए काफी इज्जत थी लेकिन अब कुछ नहीं रहा’। दूसरा यूजर लिखता है- ‘जबरदस्ती किसी लड़की को चूमना क्राइम है, सिंगर के खिलाफ पुलिस शिकायत होनी चाहिए’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘सारी इज्जत धरी-धरी की रह गई’।

Advertisement

इस बीच, सिंगर के और भी पुराने वीडियो अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगे हैं। इन वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उदित सालों से फीमेल सिंगर्स को भी किस करते आ रहे हैं। कभी वो अपनी सिंगिंग पार्टनर अलका याग्निक के गाल पर किस कर देते हैं तो कभी श्रेया घोषाल का गाल चूम लेते हैं। 

ये भी पढे़ंः 'इस उम्र में होता है, पापा ही बड़ा नाम करेंगे...'; Udit Narayan Kissing Controversy पर उर्फी जावेद ने कसा जोरदार तंज

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 08:39 IST