अपडेटेड 30 November 2024 at 17:22 IST

पत्नी से पहले टॉम क्रूज के साथ ताज का दीदार कर चुके हैं अनिल कपूर

अनिल कपूर पत्नी सुनीता कपूर के साथ आगरा पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने घूमने के साथ ही ताजमहल का दीदार भी किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

anil kapoor at taj mahal
anil kapoor at taj mahal | Image: Instagram, AP

Anil Kapoor in Agra: ताजनगरी के सफर पर निकले ‘मिस्टर इंडिया’ फेम अनिल कपूर लगातार खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ताजा पोस्ट में अभिनेता प्यार देने के लिए आगरा के लोगों का आभार जताते नजर आ रहे हैं। इससे पहले अभिनेता साल 2011 में टॉम क्रूज के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे।

बता दें कि एक्शन फिल्म सूबेदार की शूटिंग के दौरान आगरा पहुंचे अभिनेता की पत्नी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बताया भी कि वह जब भी ताजमहल को देखते हैं तो 'वाह' कह उठते हैं। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब वह ताज देखने पहुंचे।

टॉम क्रूज अपनी साल 2011 में आई फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जिसमें अनिल कपूर एक बिजनेस मैन की भूमिका में थे। हॉलीवुड की एक्शन जासूसी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल' का निर्देशन ब्रैड बर्ड ने और स्टोरी जोश एप्पलबाम और आंद्रे नेमेक की टीम ने लिखा।

हॉलीवुड की एक्शन जासूसी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल' का निर्देशन ब्रैड बर्ड ने किया है और स्टोरी जोश एप्पलबाम और आंद्रे नेमेक की टीम ने लिखा है। साल 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म में टॉम क्रूज और अनिल कपूर के साथ जेरेमी रेनर, साइमन पेग और पैटन भी अहम रोल में हैं।

Advertisement

बता दें, अनिल कपूर पत्नी सुनीता कपूर के साथ आगरा पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने घूमने के साथ ही ताजमहल का दीदार भी किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। ‘फाइटर’ फेम अभिनेता ने कैप्शन में एलेन डी बॉटन की किताब ‘ऑन लव’ की लाइनों का जिक्र किया। अभिनेता ने लिखा, “शायद यह सच है कि हमारा तब तक अस्तित्व नहीं है, जब तक कोई ऐसा न हो जो हमें देख सके। हम तब तक ठीक से नहीं बोल सकते जब तक कोई हमारी बात को समझ ना सके। हम तब तक पूरी तरह से जिंदा नहीं हैं, जब तक हमें प्यार ना किया जाए।”

अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाली फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी हैं। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'घर बुलाया और फिर बेडरूम में...' ऐश्वर्या राय संग 'जोश' में दिखे एक्टर पर यौन शोषण के आरोप, FIR दर्ज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 17:22 IST