अपडेटेड 3 December 2025 at 17:02 IST

Dharmendra: हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करते समय क्या हुआ? पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा; VIDEO VIRAL

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर दिया गया है। इस दौरान का सनी देओल का गुस्से वाले लुक में एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
angry Sunny Deol lashing out at paparazzi during Dharmendra asthi visarjan
angry Sunny Deol lashing out at paparazzi during Dharmendra asthi visarjan | Image: x

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनको चाहने वालों से लेकर परिवार सभी सदमें में ही हैं। 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली थी। धर्मेंद्र की अस्थियों को 3 दिसंबर को हरिद्वार के हर की पौड़ी पर विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा देओल परिवार वहां मौजूद रहा। वहीं, इस मौके पर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं।

पैपराजी पर सनी देओल का गुस्सा

हर की पौड़ी से सामने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सनी देओल गुस्से से पैपराजी का कैमरा पकड़ते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जब धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की जा रही थीं, तभी कुछ पैपराजी वहां पहुंचकर इमोशनल मोमेंट को रिकॉर्ड करने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल, पैपराजी से नाराज हो गए और उसे डांटते हुए बोले, 'क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है? पैसे चाहिए तेरे को? कितने चाहिए?' सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई यूजर्स सनी देओल का समर्थन करते दिख रहे हैं।

धर्मेंद्र की तबीयत और निधन

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । उनके निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। उनका परिवार और चाहने वाले अभी तक इस शोक से उबर नहीं पा रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dharmendra: हरिद्वार में गंगा में बहाई गईं धर्मेंद्र की अस्थियां

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 17:02 IST