sb.scorecardresearch

Published 14:45 IST, September 3rd 2024

आदित्य रॉय कपूर से ‘ब्रेकअप’ के बाद अनन्या पांडे को एक और झटका, सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया दुख

आदित्य से ‘ब्रेकअप’ के बाद अनन्या पांडे को एक और झटका, सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया दुख

Follow: Google News Icon
  • share
Ananya Panday will be seen in Call Me Bae
अनन्या पांडे | Image: Varinder Chawla

एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पालतू डॉग फज की मौत हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से दी।

अनन्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फज के साथ अपनी बचपन की तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में उनकी मां भावना, बहन राइसा पांडे और उनकी दादी दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- "तुम्हारी आत्मा को शांति मिले फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल का जीवन तुम्हारे साथ इतने सारे खाने और खुशियों से भरा रहा, मैं तुम्हें हर दिन याद करूंगी।"

एक्ट्रेस अनन्या की दोस्त शनाया कपूर ने उनकी पोस्ट पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा: "लव यू"। वहीं, भावना, ईशा गुप्ता और महीप कपूर ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर किए।

अनन्या पांडे के पालतू डॉग फज को उनके घर साल 2008 में लाया गया था।

अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना की बेटी हैं। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ​ने डायरेक्ट किया था और इसे नोकिया स्टूडियो तथा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था।

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल थी। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील भी थे।

इसके बाद अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'पति पत्नी और वो' फिल्म की। इसके बाद वह 'खाली पीली' और 'गहराइयां' में भी दिखाई दीं।

अनन्या ने पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित 2022 की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'लाइगर' से अपना तेलुगु डेब्यू किया था। इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था। फिल्म में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा राम्या कृष्णा, रोनित रॉय अहम भूमिकाओं में नजर आए। इस फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन ने कैमियो किया था।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ में भी अहम किरदारों में दिखी हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सीटीआरएल’ है, जो एक थ्रिलर फिल्म है। अनन्या के पास ‘शंकरा’ और वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ भी पाइपलाइन में हैं।

आपको बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप रूमर्स सालों से उड़ रहे थे। फिर इस साल मार्च में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। 

ये भी पढ़ेंः कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज में होंगे बड़े बदलाव! I&B मंत्रालय और नेटफ्लिक्स की बैठक में क्या-कुछ हुआ?

Updated 14:45 IST, September 3rd 2024