अपडेटेड 3 September 2024 at 12:49 IST

कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज में होंगे बड़े बदलाव! I&B मंत्रालय और नेटफ्लिक्स की बैठक में क्या-कुछ हुआ?

IC 814 The Kandahar Hijack: आतंकवादियों के नाम बदलने के मामले में I&B मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को तलब किया था और अब उनकी मीटिंग चल रही है।

Follow : Google News Icon  
IC 814 IC 814
IC 814 | Image: X

IC 814 The Kandahar Hijack: विजय वर्मा की नई वेब सीरीज “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” बड़ी मुश्किल में फंसती नजर जा रही है। मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम बदलकर उनकी पहचान छिपा दी है। इतने बवाल के बाद अब खबरें आ रही हैं कि “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” के कुछ सीन्स को फिर से एडिट किया जाएगा।

“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” में 1999 की वो घटना दिखाई गई है जब पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन द्वारा इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया था। आतंकवादियों के नाम बदलने के मामले में I&B मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को भी तलब किया है और फिलहाल दिल्ली में उनकी बैठक चल रही है।

“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” में बवाल के बाद होगी एडिटिंग?

जहां नेटफ्लिक्स इंडिया और I&B मंत्रालय के बीच नई दिल्ली में बैठक चल रही है, वहीं इस बीच सूत्रों ने रिपब्लिक को बताया है कि वेब सीरीज के कई सीन्स में बदलाव किया जा सकता है।

3 सितंबर को दिल्ली में हो रही बैठक को लेकर सूत्रों ने जानकारी दी है कि नेटफ्लिक्स टीम ने तर्क दिया है कि वेब सीरीज में जो कुछ भी दिखाया गया है, वह पत्रकार सृंजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ से लिया गया है। इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड मोनिका शेरगिल ने जोर देकर कहा कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सीरीज में अपनी ओर से कोई इनपुट नहीं जोड़ा है और कहानी का दोष किताब पर डाल दिया। 

Advertisement

किताब के लेखक को भी मंत्रालय करेगा तलब?

सूत्रों ने आगे ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर मचे बवाल के चलते वेब सीरीज से कई सीन काटे जा सकते हैं। इसके अलावा, ऐसा आरोप लगाया गया है कि आतंकवादियों को 'मानवीय प्रचुरता' में दिखाया गया है जिसे सीरीज में बदलने की जरूरत है। जानकार अंदरूनी सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि नेटफ्लिक्स टीम के बाद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय किताब के लेखकों को भी पूछताछ के लिए बुला सकता है।

गौरतलब है कि नेटिजन्स ने मेकर्स पर प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम बदलने का आरोप लगाया है। असल में उनके नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। जबकि सीरीज में उनके नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं, जो उनके कोडनेम लग रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IC 814: आतंकियों के नाम 'शंकर', 'भोला' रखने पर विवाद; Netflix कंटेंट हेड को क्यों किया तलब?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 12:49 IST