अपडेटेड 9 May 2025 at 13:39 IST
'सम्मान खो दिया', पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक... IND-PAK के बीच तनाव पर अमिताभ बच्चन 'मौन'; भड़के लोग
अमिताभ पोस्ट तो हर दिन कर रहे हैं, लेकिन इसमें लिख कुछ नहीं रहे। न तो उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की, न ही ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलाम किया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Amitabh Bachchan Trolled: भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच पूरा देश एकजुट हो गया है। हर कोई इस समय भारतीय सेना के साथ खड़ा है। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी हमारी फौज का लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़के हुए हैं और बिग बी की जमकर क्लास लगा रहे हैं। पूरा माजरा क्या है, आइए जानते हैं...
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नापाक करतूतों का सेना करारा जवाब दे रहा है। पूरा देश इस वक्त सेना के पराक्रम को सलाम कर रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सरहद पर देश की रक्षा करने वालों को खुलकर समर्थन किया। इस दौरान पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर अमिताभ बच्चन चुप्पी साधे हुए हैं। इसे देख सोशल मीडिया पर लोगों का पारा चढ़ गया।
अमिताभ की चुप्पी पर उठे सवाल
अमिताभ बच्चन वैसे तो हर रोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन इसमें वे केवल अपनी पोस्ट की संख्या ही बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा वे कुछ नहीं लिख रहे। हर किसी को बिग बी की ये चुप्पी चुभ रही है और लोग उनसे सवाल कह रहे हैं कि जब देश में इतना कुछ चल रहा है तो वो उस पर कुछ भी बोलने से बच क्यों रहे हैं?
अमिताभ बच्चन के एक्स अकाउंट पर नजर डालें तो आखिरी बार 22 अप्रैल को एक पोस्ट में लिखा था, "द साइलेंट X chromosome। दिमाग ने डिसाइड कर लिया है।" 22 अप्रैल को ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।
Advertisement
क्यों कुछ नहीं बोल रहे बिग बी?
इसके बाद से बिग बी पोस्ट तो हर दिन कर रहे हैं, लेकिन इसमें लिख कुछ नहीं रहे। न तो उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की, न ही ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलाम किया और न ही भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर कुछ कहा।
9 मई को भी तड़के अमिताभ बच्चन ने एक्स पर देर रात 1.30 एक पोस्ट किया, जिसमें देख लोगों का खूब खौल उठा। पिछले 15 दिनों की तरह इस पोस्ट में वह चुप्पी साधे ही नजर आए। केवल अमिताभ ने ट्वीट संख्या ही पोस्ट में लिखी। इसके बाद लोगों ने उनको जमकर सुनाना शुरू कर दिया।
Advertisement
लोग लगा रहे जमकर क्लास
एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर भड़कते हुए कहा, "सर, आपके लिए मेरे मन में जो भी सम्मान था, वह खत्म हो गया है। या तो आप आज भारत के लिए बोलें या फिर इतिहास आपके खिलाफ बहुत बुरा बोलेगा।" दूसरे यूजर ने कहा, "क्या सर आज भी आप चुप रहेंगे। उधर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ईट से ईट बजा रही है और इधर आप मौन धारण किए हुए हैं।" एक और यूजर ने कहा, "इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ट्वीट भी नहीं किया, शर्म की बात है।" अन्य यूजर ने कहा, "'क्या सर आप मुंह में दही जमाकर बैठे रहेंगे क्या?"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 13:39 IST