अपडेटेड 9 May 2025 at 11:24 IST

'आखिरी बार जम्मू से फोन...', कॉमेडियन समय रैना को सता रहा पिता की सलामती का डर? इमोशनल पोस्ट में झलकी चिंता

स्टैंडअप कमेडियन समय रैना के पिता जम्मू में हैं। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनावपूर्ण हालात के बीच समय रैना को अपने पिता की चिंता सता रही है।

Follow : Google News Icon  
Samay Raina
Samay Raina | Image: Instagram

Samay Raina: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने एक बार फिर गुरुवार को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर इलाके में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। इस तनावपूर्ण हालात के बीच जिस किसी का परिवार जम्मू-कश्मीर में फंसा हुआ है उन्हें उनकी सलामती का डर सता रहा है। इस बीच स्टैंडअप कमेडियन समय रैना ने बताया कि इस वक्त उनके पिता जम्मू में हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिता से हुई आखिरी बातचीत का जिक्र किया।

समय रैना ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, 'मेरे पिता ने आज रात जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज सुनकर मुझे सुकून मिला।' उन्होंने मुझ से कहा है कि बेफिक्र होकर सो जाओ। यहां भारतीय सशस्त्र बलों ने सब कुछ नियंत्रण में रखा है।

'मैं सोच में पड़ गया कि कहीं जम्मू में…'

उन्होंने एक दूसरी इंस्टा पोस्ट में आगे लिखा, 'उनसे बात करने के बाद मैंने अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद की और फिर पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास गया। मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही थीं। मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है। मैं सोच में पड़ गया कि कहीं कोई उनका अपना भी तो जम्मू में फंसा हुआ नहीं है। शायद पठानकोट में किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो जो आज रात सो नहीं पाएगा। जो अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहा होगा।'

समय रैना ने की भारतीय सेना की सराहना 

कॉमेडियन ने आगे लिखा, ‘हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा उन्हें बहुत सम्मान है। गुड नाइट जय हिंद।’

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात क्यों?

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को अत्याधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर निशाना बनाया था। आतंकी यहीं नहीं रूके थे, पुरुषों की पैंट उतरवाई और प्राइवेट पार्ट देखकर चेक किया कि हिंदू हैं या मुस्लिम और फिर गोली मार दी थी।

इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई की तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई गई, जिसमें कई दहशतगर्द ढेर हो गए। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।  पाकिस्तान के इन हमलों का भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया गया और लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए।

Advertisement

पाक फाइटर जेट को भारतीय सेना ने किया तबाह

भारत के हमले से पहले पाकिस्तान ने जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को Indian Air Defence S 400 ने हवा में ही मार गिराया। भारत की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया।

यह भी पढ़ें: 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन...', भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर ऐसा क्या बोले रणवीर सिंह? पोस्ट VIRAL

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 11:24 IST