sb.scorecardresearch

Published 17:50 IST, September 19th 2024

स्वच्छता अभियान का मैसेज देते हुए बिग बी से हुई गलती, मचा बवाल तो एक्टर ने ऐसे मांगी माफी

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्वच्छ भारत दिवस को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक बड़ी गलती कर डाली।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Big B issues apology for wrong marathi
अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी | Image: Instagram

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक गलती कर डाली। वो गलती अब उनपर इतनी भारी पड़ गई है कि बिग बी को एक और वीडियो जारी करते हुए अपने फैंस से माफी तक मांगनी पड़ी। क्या है पूरा मामला, चलिए जान लेते हैं।

दरअसल, सीनियर बच्चन ने स्वच्छ भारत दिवस की शुरुआत करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर मराठी में बोलते नजर आए। इस वीडियो में उन्होंने एक शब्द का गलत उच्चारण कर दिया जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए थे। 

अमिताभ बच्चन ने क्यों मांगी माफी?

अब शोले स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक मराठी शब्द को गलत बोलने के बाद लोगों से माफी मांगते दिख रहे हैं। गुरुवार को शेयर किए इस वीडियो में कल्कि फेम एक्टर कहते हैं- “नमस्कार, मैं हूं अमिताभ बच्चन। अभी कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो किया था जिसमें मैंने कहा था कि मैं कचरा नहीं करूंगा। उसे मैंने मराठी में भी कहा था और मेरा उच्चारण जो मराठी में था, उसमें एक शब्द था कचरा जो कि गलत हो गया था”।

अमिताभ बच्चन ने सही उच्चारण में दिया संदेश

बिग बी ने आगे कहा- “मुझे मेरे दोस्त सुदेश भोसले ने बताया कि ये जो शब्द है, आपने उसका उच्चारण गलत किया है। तो मैं अब फिर से ये वीडियो दे रहा हूं”। इसके बाद वीडियो में आगे एक्टर ठीक उच्चारण के साथ फिर से ये सामाजिक संदेश फैलाते हैं। 

इस बीच, आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा "प्रकृति की स्वच्छता, संस्कृति की स्वच्छता" थीम के साथ आज 17 सितंबर 2024 को सिटी सेंटर, मेडजिफेमा में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढे़ंः सलवार कमीज से बैकलेस हो गई थी, फिर मेरे पति ने… पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं सना खान

Updated 17:50 IST, September 19th 2024