अपडेटेड 9 January 2026 at 20:41 IST

अमिताभ बच्चन की एक झलक के लिए मचली भीड़, चारों तरफ से घिरे तो परेशान हुए बिग बी- VIDEO

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी एक झलक के लिए भीड़ बेताब नजर आ रही है। फैंस ने उन्हें इस कदर चारों ओर से घेर लिया कि उनके लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan | Image: Social Media

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज लाखों दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने अपनी उम्दा एक्टिंग से फैंस के दिलों में घर कर लिया है। यही वजह है कि आज उनके चाहनेवालों की भारी तादाद है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही सूरत में भी देखने को मिला।

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें लोगों की भीड़ से घिरा देखा जा सकता है। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। आलम ये है कि उनकी सिक्योरिटी और पुलिस के लिए भीड़ को संभालना काफी मुश्किल हो गया। बिग बी को भीड़ के बीच से निकालने के लिए रास्ता बनाने में मशक्कत करनी पड़ गई। 

सूरत क्यों पहुंचे अमिताभ बच्चन?

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के 'शहंशाह' सूरत में आज से शुरू हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट के उद्घाटन में पहुंचे थे। 'इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग' शुक्रवार को लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुरू हुआ है, जो कि एक महीने तक चलेगा। इस सेलिब्रिटी क्रिकेट में कुल आठ टीमें हैं। बिग बी ‘माजी मुंबई’ टीम के मालिक हैं।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें अकेला छोड़ दो, वो 83 साल के हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'किसी बुजुर्ग को, भले ही वो एक्टर क्यों न हों, इस तरह से घेर लेना सही नहीं है। दूर से फोटो खींचे।'

Advertisement

भीड़ में फंस चुके हैं ये कलाकार 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को फैंस की भीड़ ने घेरा है। इससे पहले बिल्कुल ऐसा ही साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन, निधि अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु समेत अन्य के साथ भी हुआ। भीड़ में फंसी एक्ट्रेसेज के साथ तो बदसलूकी तक हुई। 

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अमिताभ बच्चन के पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' (Kalki 2898 AD Part 2), ‘ब्रह्मास्त्र 2’ (Brahmastra Part 2) जैसी अन्य फिल्में शामिल हैं। बिग बी को आखिरी बार फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: थलापति विजय की नहीं कम हो रही मुश्किलें, Jana Nayagan को सर्टिफिकेशन जारी करने के आदेश पर अंतरिम रोक
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 20:41 IST