अपडेटेड 24 December 2025 at 19:54 IST

KBC 17 में नाना-नानी के सवाल पर फंस गए अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत ने दे दी पिटाई से बचने वाली सलाह

Agastya Nanda On Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के सो केबीसी 17 में अगस्त्य नंदा पहुंचे हैं, उनसे उनके नाना-नानी के बारे में सवाल पूछा गया है। इस दौरान वह दंग रह गए हैं, लेकिन उनको जयदीप अहलावत ने पिटाई से बचने वाली सलाह दी है।

Follow : Google News Icon  
Agastya Nanda On Kaun Banega Crorepati 17
Agastya Nanda On Kaun Banega Crorepati 17 | Image: Instagram

Agastya Nanda On Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के नाती और एक्टर अगस्त्य नंदा हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के मंच पर पहुंचे हैं। वह एक मजेदार और मुश्किल सवाल में फंसते हुए नजर आए। अगस्त्य अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे। इस दौरान उनके साथ मां श्वेता बच्चन नंदा और बहन नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थीं। हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में इस वाक्या को दिखाया गया है।

नाना-नानी पर सवाल पूछने पर फंसे अगस्त्य

केबीसी 17 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि दर्शक उनसे सवाल करते हैं कि नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन में से उन्हें कौन ज्यादा प्यारा है। इस सवाल पर अगस्त्य कुछ पल के लिए असहज हो जाते हैं। वह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि यह सवाल काफी मुश्किल है और फिर जवाब देने से बचने की कोशिश करते हुए अगला सवाल पूछने की बात करते हैं। अगस्त्य के जवाब टालने पर अमिताभ बच्चन खुद उनसे आग्रह करते हैं कि वह इस सवाल का जवाब जरूर दें। बिग बी का यह रिएक्शन देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

जयदीप अहलावत ने दिया सुझाव

इसी दौरान शो में मौजूद एक्टर जयदीप अहलावत, अगस्त्य की चुटकी लेते हुए उन्हें मजेदार सलाह देते हुए नजर आए। एक्टर कहते हैं कि अगर वैनिटी वैन में पिटना है तो नानी का नाम ले लो और अगर घर में पिटना है तो नानू का नाम ले लो। जयदीप की इस बात पर स्टूडियो में ठहाके गूंज उठते हैं और अगस्त्य भी मुस्कुराते नजर आते हैं।

फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य का अहम किरदार

बता दें कि अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यह एक बायोग्राफिकल वॉर फिल्म है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में अगस्त्य अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हड्डियां में रहता है जोरदार दर्द? अंजीर के सेवन से होगी मजबूत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 19:54 IST