अपडेटेड 2 April 2024 at 15:42 IST
Amitabh Bachchan: मुंबई के इस टनल को देख खुश हुए बिग बी, शेयर किया वीडियो, बोले- ये तो चमत्कार है
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने मुंबई के कोस्टल रोड से सफर करने के बाद उसका वीडियो शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के कोस्टल रोड यानि तटीय सड़क (Mumbai coastal road) से सफर किया जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। बता दें कि मेगास्टार पहली बार इस रूट से गुजरे हैं जिसके बाद वह काफी इंप्रेस नजर आए।
सीनियर बच्चन ने मंगलवार यानि आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी इस जर्नी का एक्सपीरियंस अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने किया मुंबई के कोस्टल रोड टनल से सफर
शोले स्टार ने अपनी गाड़ी के अंदर से ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुरंग के अंदर से जाते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पहली बार सुरंग में गया… हाजी अली से पहले एंटर करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर निकलें .. एक चमत्कार !!”
मुंबई के कोस्टल रोड का अभी हुआ है उद्घाटन
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने 11 मार्च को दक्षिण मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच एक तटीय सड़क के पहले चरण का उद्घाटन किया था। उस समय उन्होंने इसे एक ‘इंजीनियरिंग चमत्कार’ बताया था। पहले चरण में 10.5 किलोमीटर लंबा रास्ता यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब वाहन वर्ली सीफेस, हाजी अली इंटरचेंज और अमर्सन इंटरचेंज पॉइंट से तटीय सड़क में घुसे सकते हैं और मरीन लाइन्स से बाहर निकल सकते हैं।
Advertisement
ये प्रोजेक्ट 13 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था जो 12 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है। इस रोड से अब 40 मिनट का सफर 10 मिनट से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है। इसका दूसरा चरण इसी साल मई में शुरू हो जाएगा। तटीय सड़क का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 April 2024 at 14:36 IST