अपडेटेड 11 December 2025 at 19:16 IST

'60 साल का करियर, बिना किसी दाग ​​के...', धर्मेंद्र को याद कर बोले गृह मंत्री अमित शाह, प्रेयर मीट में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि- VIDEO

Dharmendra Prayer meet in Delhi: हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने धर्मेंद्र की याद में आज, 11 दिसंबर को दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। जहां अमित शाह, किरेन रिजिजू, कंगना रनौत समेत तमाम हस्तियों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah paid tribute to Dharmendra
Amit Shah paid tribute to Dharmendra | Image: X

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवारवालों और तमाम चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है।  उनकी याद में आज, 11 दिसंबर को एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। इसमें कई हस्तियों ने पहुंचकर दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी।

89 साल के धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र की याद में देओल फैमिली और हेमा मालिनी ने अपने-अपने घर पर प्रेयर मीट रखी थी।

दिल्ली में रखी गई प्रेयर मीट

अब आज गुरुवार, 11 दिसंबर हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने धर्मेंद्र के लिए दिल्ली में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। प्रार्थना सभा का नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि की।

जब धर्मेंद्र ने किया था अमित शाह को फोन

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम सब भारी मन से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने यहां आए हैं। जब मैं पार्टी प्रेसिडेंट था और 2014 में हेमा जी मथुरा से चुनाव लड़ रही थीं, तो उन्होंने (धर्मेंद्र) मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उनका भेजा हुआ लेटर हेमा जी तक पहुंच जाए तो उन्हें खुशी होगी। उनकी सेहत ऐसी नहीं थी कि वह धूल भरी सड़कों पर चल सकें या हेमा जी के लिए ऐसी हालत में कैंपेन कर सकें।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि फोन पर उन्होंने जो चिंता जताई, वह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी। मैं सच में महसूस कर सकता था कि वह कितने चिंतित थे कि हेमा जी चुनाव जीतें। धर्मेंद्र जी को 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2012 में पद्म भूषण मिला था। 60 साल का करियर बिना किसी दाग ​​के पूरा करना दिखाता है कि वह कितने नेक दिल इंसान थे।

हर क्षण, हर कदम पर वो साथ खड़े रहे- हेमा मालिनी 

वहीं, प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा, "जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वहीं मेरे जीवनसाथी बन गए। हमारा प्यार सच्चा था, तो हममें किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हिम्मत थी और हम दोनों ने शादी की। वो मेरे लिए एक बहुत ही समर्पित जीवनसाथी बने। वो मेरे लिए प्रेरणायक, एक मजबूत स्तंभ बनकर हर क्षण, हर कदम पर खड़े रहे। मेरे हर निर्णय में उनकी सहमति रही। मेरी दोनों बेटियां ईशा और अहाना इनके लिए एक वात्सल्य के भरे पिता बने। बहुत प्यार दिया और उनकी सही समय पर शादी भी कराई। हमारे पांच पोते-पोतियों के लिए बहुत प्यारे नानू बनकर प्यार दिया।"

Advertisement

इससे पहले 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। इस मौके पर हेमा मालिनी से लेकर सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल समेत पूरा परिवार उन्हें याद कर भावुक हो गया। 

यह भी पढे़ं: न पैसे दिए, न आउटफिट्स वापस किए... Bigg Boss 19 खत्म होने के बाद विवाद में फंसीं तान्या मित्तल, स्टाइलिस्ट ने खोली पोल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 19:16 IST