अपडेटेड 24 June 2025 at 13:35 IST

'जमीर बेच चुके हैं...', Sardaar Ji 3 कंट्रोवर्सी के बीच B Praak का पोस्ट वायरल, PAK एक्ट्रेस संग काम को लेकर दिलजीत पर कसा तंज?

B Praak: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर मचे बवाल के बीच सिंगर बी प्राक ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो इशारों-इशारों में दिलजीत दोसांझ पर तंज कसते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
b praak slams diljit dosanjh
b praak slams diljit dosanjh | Image: Instagram

B Praak slams Diljit Dosanjh: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को लेकर कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को न हटाने को लेकर फिल्म जबरदस्त विवादों में आ गई है। मशहूर सिंगर बी प्राक भी इस विवाद में कूद पड़े और एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ आर्टिस्ट अपना जमीर बेच चुके हैं। बी प्राक में अपनी पोस्ट में किया का नाम तो नहीं लिया, लेकिन हालिया कंट्रोवर्सी को देखते हुए माना जा रहा है कि वो दिलजीत पर ही निशाना साध रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' 27 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी, क्योंकि देश में पाकिस्तानी स्टार्स पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है और फिल्म का हिस्सा हानिया आमिर भी हैं।

विवादों में दिलजीत की 'सरदार जी 3'

22 जून को जबसे 'सरदार जी 3' का ट्रेलर सामने आया लोग इस पर भड़के हुए हैं। दिलजीत और फिल्म के मेकर्स को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आम लोग तो भड़के हुए हैं। फिल्म फेडरेशन का भी गुस्सा फूटा है। FWICE ने न सिर्फ दिलजीत और मेकर्स को हमेशा के लिए बैन करने की मांग की। साथ ही सरकार से यह भी अपील की गई कि दिलजीत की नागरिकता रद्द हो।

ब्री पाक का क्रिप्टिक पोस्ट

फिल्म को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फितेह मुंह तुहाड़े (उन्हें शर्म आनी चाहिए)।" बी प्राक ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि इशारों-इशारों में यह बात उन्होंने दिलजीत दोसांझ के लिए ही कही है।

Advertisement

कंट्रोवर्सी के बीच भी फिल्म का प्रमोशन कर रहे दिलजीत

'सरदार जी 3' को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी के बीच दिलजीत ने अबतक खुलकर तो कुछ नहीं बोला है, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। वहीं दिलजीत अब भी अपनी फिल्म का लगातार प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। 1 घंटे पहले सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें सरदार जी 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी गई। ऐसे में उनको लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर देख भड़के लोग

कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई जब 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर शेयर किया और बताया कि यह फिल्म भारत के बाहर रिलीज हो रही है। ट्रेलर जारी होते ही फिल्म विवादों में घिर आई और सोशल मीडिया पर इसे लोगों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उन्हें हानिया संग फिल्म करने को लेकर 'देशद्रोही' और 'प्रो-पाकिस्तानी' तक कहा।

Advertisement

FWICE ने की बैन की मांग

वहीं, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर हानिया आमिर संग फिल्म करने के लिए दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सरदार जी 3' के मेकर्स पर हमेशा के लिए बैन लगाने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर भी लिखा जिसमें सिंगर का पासपोर्ट सीज कर उनकी भारतीय नागरिकता हमेशा के लिए रद्द करने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दिलजीत दोसांझ के साथ अपने सभी नातों को तोड़ दें। सभी फिल्म प्रोड्यूसर्स और फिल्म फेडरेशन को दिलजीत के साथ कोई काम नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Review: रिलीज हुई पंचायत 4, फुलेरावालों ने फिर जीता दिल या अधूरी रह गईं फैंस की उम्मीदें? मिले ऐसे रिव्यूज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 13:33 IST