अपडेटेड 13 July 2025 at 08:11 IST
'अपने भाई अरमान से ही मुझे...'; तो इस वजह से अमाल मलिक ने तोड़ा अपने परिवार से रिश्ता, सिंगर का बड़ा खुलासा
Amaal Mallik: गायक-संगीतकार अमाल मलिक ने अब अपने परिवार से रिश्ते तोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कौन सी चीज उनकी मेंटल हेल्थ खराब कर रही थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amaal Mallik: गायक-संगीतकार अमाल मलिक ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर परिवार से रिश्ते-नाते तोड़ने और डिप्रेशन से जूझने को लेकर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया। अब महीनों बाद सिंगर ने इसके पीछे की वजह बताई है।
अमाल मलिक ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में परिवार से दूरी बनाने को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने परिवार और इंडस्ट्री की उम्मीदों का बोझ उठाते-उठाते थक गए थे। वो शांति ढूंढ रहे थे जो उन्हें नहीं मिल रही थी क्योंकि उनके ऊपर लगातार और अच्छा करने का दवाब था।
अमाल मलिक ने क्यों बनाई परिवार से दूरी?
अमाल ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनकी उनके भाई अरमान मलिक से कभी कोई लड़ाई नहीं थी लेकिन उनके माता-पिता दोनों को कंपेयर करते थे जिससे चीजें खराब हुईं। अमाल ने कहा कि खासतौर पर उनकी मां कंपेरिजन ज्यादा करती थीं और उनसे बार-बार अरमान की तरह फैसले लेने के लिए फोर्स करती थीं ताकि उन्हें भी अपने छोटे भाई जैसा स्टारडम मिल सके।
संगीतकार ने आगे कहा कि उनकी मां कॉर्पोरेट लॉ के बैकग्राउंड से आती हैं जबकि वो एक बागी कलाकार हैं। वो चाहती थीं कि अमाल एक ढांचे में ढल जाएं लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वो और अरमान अलग-अलग व्यक्तित्व के लोग हैं और अलग-अलग संगीत बनाते हैं। कंपेरिजन का असर दोनों भाईयों पर पड़ा। अमाल ने कहा कि ‘मेरे डैड फिर भी थोड़े चिल हैं जबकि मां बार-बार मुझे अरमान जैसा बनने के लिए फोर्स करती थीं’।
Advertisement
परिवार की वजह से बिगड़ी मेंटल हेल्थ
अमाल ने इंटरव्यू में आगे बताया कि कैसे एक बार उनकी मां ने उनसे पूछा था कि वो एक शो के लिए इतने कम पैसे क्यों ले रहे हैं जबकि अरमान काफी ज्यादा फीस ले रहे थे। अमाल ने कहा कि दोनों भाईयों को एक जैसा स्टारडम मिलना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा था और तभी उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में लाइन खींचने का फैसला किया।
ये भी पढ़ेंः Abdu Rozik: ‘बिग बॉस’ फेम अब्दू रोजिक हुए दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार? अब टीम ने बताई सच्चाई
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 08:11 IST