अपडेटेड 28 August 2024 at 23:51 IST

'पुष्पा 2: द रूल' के नए पोस्‍टर में दिखा अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने फिल्‍म का एक नया पोस्‍टर जारी किया है। इस पोस्‍टर में अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।

Pushpa 2 Poster (L), A screengrab from the video (R)
Pushpa 2 Poster (L), A screengrab from the video (R) | Image: IMdb, @NimmalaJaisai23/X

Pushpa 2 New Poster: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने फिल्‍म का एक नया पोस्‍टर जारी किया है। इस पोस्‍टर में अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अल्लू अर्जुन के प्रतिष्ठित किरदार पुष्पा राज को एक आकर्षक लुक में दिखाया गया है।

यह पोस्‍टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है। माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, ''‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं, 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।''

आगामी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है। वहीं नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले इसका निर्माण किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष हैं।

यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अल्लू अर्जुन फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे हैं। अल्लू अर्जुन को 'स्टाइलिश स्टार' और 'आइकॉन स्टार' के नाम से जाना जाता है। उन्‍होंने 2003 में 'गंगोत्री' से अपनी शुरुआत की थी। इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन के. राघवेंद्र राव ने किया था। वे 'आर्या', 'बनी', 'देसामुदुरु', 'वरुडु', 'बद्रीनाथ', 'जुलाई', 'इद्दारामयिलाथो', 'रेस गुर्रम', 'डीजे: दुव्वादा जगन्नाधम', 'अला वैकुंठपुरमुलू' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Advertisement

42 वर्षीय अभिनेता ने मार्च 2019 में हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। उनके दो बच्चे बेटा अयान और बेटी अरहा है। उनकी बेटी अरहा ने राजकुमार भरत की भूमिका निभाकर फिल्म 'शाकुंतलम' में अपनी शुरुआत की।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का दिखा अलग अंदाज, 'अंगारों' गाने की सामने आई पहली झलक | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 23:51 IST