अपडेटेड 23 May 2024 at 16:26 IST
Pushpa 2: 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का दिखा अलग अंदाज, 'अंगारों' गाने की सामने आई पहली झलक
Pushpa 2 के मेकर्स ने गाने का टीजर शेयर किया और घोषणा की कि पूरा ट्रैक 29 मई को रिलीज होगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pushpa 2 Song: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा: द रूल को लेकर फैंस की बेसब्री दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है। हालांकि इससे पहले फिल्म से जुड़ी तमाम अपडेट्स लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते जा रहे हैं।
रश्मिका मंदाना इस फिल्म में एक बार फिर श्रीवल्ली बन लौटने वाली हैं। फिल्म में उनके गाने का टीजर जारी कर दिया गया है। जहां पहले पार्ट में रश्मिका ने पुष्पाराज के साथ 'सामी सामी' में धमाल मचाया था। तो वहीं इस बार इनकी जोड़ी 'अंगारों' गाने के साथ धूम मचाने को तैयार हैं।
पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर
'पुष्पा: द राइज' के गाने 'सामी सामी' में वायरल हुक स्टेप देने के बाद, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2: द रूल' के अपकमिंग ट्रैक 'सूसेकी' का हुक स्टेप किया।
कब आउट होगा पूरा सॉन्ग?
गुरुवार (23 मई) को फिल्म के निर्माता माइथरी मूवी मेकर्स ने एक्स पर गाने का टीजर शेयर किया और घोषणा की कि यह ट्रैक 29 मई को रिलीज होगा। इसे 'कपल सॉन्ग' कहा जाएगा। इसमें रश्मिका के साथ अल्लू अर्जुन भी होंगे। टीजर जारी करते हुए, मैथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा, "कपल सॉन्ग अनाउंसमेंट वीडियो।"
Advertisement
टीजर वीडियो में रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 के सेट पर तैयार होती नजर आ रही हैं। वह मेकअप करा रही होती हैं। इसके बाद वह वीडियो में आगे गाने का हुक स्टेप भी करती नजर आ रही हैं। ‘पुष्पा 2 द रूल’ के दूसरे रिलीज हुए गाने का नाम ‘सूसेकी’ है। वहीं हिंदी में यह गाना 'अंगारों' के नाम से है।
हर तरफ छाया अल्लू का 'पुष्पा पुष्पा' गाना
इस सॉन्ग को देवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज किया गया है और इसके बोल चंद्र बोस ने लिखे हैं। वहीं गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। फिल्म का पहला ट्रैक 'पुष्पा पुष्पा' तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया गया, जिसे अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया। ये गाने ही हर तरफ छा गया था। अब दूसरे गाने से भी ऐसी ही उम्मीद फैंस को हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 16:17 IST