अपडेटेड 30 May 2025 at 18:32 IST

Alia Bhatt का दोस्त की शादी पर स्पेन में दिखा देसी अंदाज, ट्रक पर खड़े होकर किया डांस, बारात में ढोल पर भी खूब थिरकीं

Alia Bhatt at Friend Wedding: आलिया भट्ट ने स्पेन में अपनी करीबी दोस्त की शादी अटेंड की थी जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आलिया को ट्रक पर चढ़कर डांस करते देखा जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Alia Bhatt at friend's wedding in Spain
Alia Bhatt at friend's wedding in Spain | Image: Instagram

Alia Bhatt at Friend Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के स्पेन से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां वो अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी अटेंड करने गई हैं। राजी स्टार अपने सभी दोस्तों के साथ विदेश में जमकर एंजॉय करती दिखाई दीं। इस बीच, बारात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया का एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।

एक वीडियो में आलिया को ढोल पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने वाइट कलर का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था। जब ढोल बज रहा था तो एक्ट्रेस हाथों से भांगड़ा के स्टेप्स करती दिखीं। 

आलिया भट्ट ने दोस्त की शादी में किया डांस

एक अन्य वीडियो में आलिया भट्ट दुल्हन और अपने बाकी दोस्तों के साथ ट्रक पर खड़े होकर बॉलीवुड गानों पर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। उनकी दोस्त तान्या साहा गुप्ता और डेविड एंजेलोव ने दो अलग-अलग रीति रिवाजों के हिसाब से शादी की थी। ये वीडियो कपल की हिंदू शादी का है जिसके लिए दुल्हन और ब्राइड्समेड्स ट्रक पर चढ़कर डांस करती दिखाई दीं।

ब्लैक ड्रेस में आलिया भट्ट ने ढाया कहर

हिंदू रीति रिवाजों से शादी होने के बाद आलिया ने कपल की क्रिश्चियन वेडिंग में भी हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने बाकी ब्राइड्समेड्स की तरह ही ब्लैक गाउन पहना था। आलिया ने इस मौके पर स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस पहनी थी और ब्राइड के पीछे पीछे चल रही थीं। इस वाइड वेडिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं।

Advertisement

कान्स 2025 में आलिया भट्ट का धमाकेदार डेब्यू

आलिया भट्ट ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था जो सोशल मीडिया पर अभी तक लाइमलाइट बटोर रहा है। उन्होंने रेड कार्पेट के लिए पहले दिन बेज कलर का फ्लोरल गाउन पहना था। हालांकि, आखिरी दिन उनके लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने गुच्ची की कस्टम मेड साड़ी पहनी थी जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढे़ंः 'इस बार दिल से लगता है...', RCB के फाइनल में पहुंचने पर सिंगर राहुल वैद्य ने कह दी ऐसी बात, यू-टर्न लेने पर लोग फिर करने लगे ट्रोल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 18:32 IST