Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 12:23 IST

'इस बार दिल से लगता है...', RCB के फाइनल में पहुंचने पर सिंगर राहुल वैद्य ने कह दी ऐसी बात, यू-टर्न लेने पर लोग फिर करने लगे ट्रोल

राहुल वैद्य ने बीते दिनों विराट कोहली पर तंज कसा था। साथ ही वो क्रिकेटर के फैंस को 'जोकर' कहते भी नजर आए। हालांकि अब उनके सुर बदल गए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rahul Vaidya- Virat Kohli
Rahul Vaidya- Virat Kohli | Image: Instagram, BCCI

Rahul Vaidya supports RCB: 9 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिससे आरसीबी फैंस का जोश हाई है। क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को RCB ने बुरी तरह से रौंदा। ट्रॉफी जीतने से अब टीम बस एक जीत दूर रह गई। आरसीबी के तमाम फैंस टीम के पहले खिताब जीतने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच बीते दिनों विराट कोहली पर तंज कस उनके फैंस से पंगा मोल लेने वाले सिंगर राहुल वैद्य भी खुलकर आरसीबी के सपोर्ट में उतर आए हैं।

राहुल वैद्य ने IPL 2025 में आरसीबी के कप जीतने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस बार दिल से एक फीलिंग है कि आरसीबी जीतेगी। सिंगर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

RCB की जीत पर राहुल वैद्य का रिएक्शन वायरल

गुरुवार (29 मई) रात सिंगर राहुल वैद्य को पत्नी दिशा परमार और बेटी संग बाहर जाते हुए स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बातचीत भी की। जब राहुल से एक पैपराजी ने कहा कि आरसीबी फाइनल में पहुंच गई। तो इस पर सिंगर ने रिएक्ट करते हुए कहा, "लव RCB। मुझे लगता है कि इस बार RCB जीतेगी।

राहुल वैद्य ने कहा, "मुझे लगता है कि इस बार काफी फाइनल काफी मुश्किल होगा। क्योंकि आरसीबी एक बार भी कप नहीं जीती है तो दिल से एक फीलिंग है कि आरीबी जीतेगी।" उन्होंने आगे यह भी कहा, "और विराट तो आप जानते ही हैं।"

लोग करने लगे सिंगर को ट्रोलर

राहुल के इस यू-टर्न को लेकर विराट कोहली के फैंस उन्हें फिर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "अटेंशन Seeker... विराट के नाम से न्यूज में बने रहना चाहता है।" दूसरे ने कहा, "दोगला।" तीसरे यूजर ने लिखा, "आ गया ना लाइन पर।"

क्यों लिया था राहुल वैद्य ने पंगा?

बता दें कि राहुल वैद्य बीते दिनों तब विराट कोहली के फैंस के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने उन्हें 'जोकर' कहा था। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक कर दी थी, जिस पर हंगामा मचने लगा था। इसके बाद क्रिकेटर ने सफाई देते हुए इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम पर दोष मढ़ा। इस विवाद में राहुल वैद्य भी कूद पड़े और उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के लिए विराट पर निशाना साधा।

इस दौरान सिंगर ने विराट कोहली के फैंस को 'जोकर' तक कह दिया था, जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल होने लगे। इस पर विराट कोहली ने भले ही कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने क्रिकेटर के सपोर्ट में सिंगर की टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी। हालांकि बाद में बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके राहुल ने क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद वो विराट कोहली की जमकर तारीफ करते नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें: Qualifier 1 का सबसे खूबसूरत लम्हा... विराट कोहली ने किया ऐसा इशारा, खुद को रोक नहीं पाईं अनुष्का, फिर जो हुआ VIRAL है

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:23 IST