अपडेटेड 23 May 2025 at 21:51 IST

Cannes 2025 से सामने आया आलिया भट्ट का पहला लुक, फ्लोरल गाउन में एक्ट्रेस के विंटेज लुक ने मचाया धमाल

Alia Bhatt At Cannes 2025: आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ गया है जिसमें एक्ट्रेस बेज कलर की फ्लोरल गाउन में कहर ढाती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Alia Bhatt At Cannes 2025
Alia Bhatt At Cannes 2025 | Image: X

Alia Bhatt At Cannes 2025: आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ गया है जिसमें एक्ट्रेस बेज कलर की फ्लोरल गाउन में कहर ढाती नजर आ रही हैं। रेड कार्पेट पर जाने से पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक की ब्लैक एंड वाइट झलक फैंस को दिखाई थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने आउटफिट की फोटो पोस्ट कर फैंस की बेताबी बढ़ा दी थी।

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी फेम एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा नहीं बनेंगी। ये उनका पहला कान्स होने वाला था जिसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं था। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस ग्लोबल इवेंट में जाकर फैंस को बड़ा प्यारा सरप्राइज दे दिया है।

आलिया भट्ट का कान्स 2025 से पहला लुक आया सामने

आलिया भट्ट को कल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए रवाना हुईं। तबसे ही फैंस उनका रेड कार्पेट लुक देखने के लिए बेताब हो रहे थे। एक्ट्रेस भी लगातार अपने इंस्टा हैंडल के जरिए फैंस को टीज कर रही थीं। अब उन्होंने अपने पहले लुक की हल्की सी झलक दिखाते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी राजी स्टार की कई सारी तस्वीरें और वीडियो धमाल मचा रहे हैं। कान्स में अपने डेब्यू के लिए आलिया ने बेज कलर का बॉडीकॉन आउटफिट चुना है जिसकी ऑफ-शोल्डर स्लीव्स हैं। इसके साथ उन्होंने कानों में टॉप्स पहन रखे थे और हल्का मेकअप कर रखा था। अपने पहले रेड कार्पेट लुक के लिए आलिया ने बालों में जूड़ा बनाया हुआ है। 

Advertisement

कान्स 2025 में इन सितारों ने बिखेरा जलवा

इससे पहले दिन में आलिया भट्ट को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टाइलिश एंट्री मारते हुए देखा गया था। वो शॉर्ट ब्राउन ड्रेस में पहुंची थीं जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके साथ साथ इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, उर्वशी रौतेला और अदिति राव हैदरी भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः 52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक बच्चन, फिर वो आईं… जब ऐश्वर्या के कान्स लुक पर पति ने ऐसे बरसाया प्यार, वायरल हुआ पुराना ट्वीट

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 21:33 IST