अपडेटेड 23 May 2025 at 18:28 IST
52 घंटे नहीं सोए थे अभिषेक बच्चन, फिर वो आईं… जब ऐश्वर्या के कान्स लुक पर पति ने ऐसे बरसाया प्यार, वायरल हुआ पुराना ट्वीट
Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai: फैंस ने अभिषेक बच्चन का एक दशक पुराना ट्वीट खोज निकाला है जब उन्होंने ऐश्वर्या राय के कान्स लुक पर जमकर प्यार लुटाया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल कान्स रेड कार्पेट पर धमाकेदार कमबैक किया है। काफी समय से उनके और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें सुनने को मिल रही थीं लेकिन एक्ट्रेस ने कान्स में सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए सभी अफवाहों को शांत कर दिया है। इस बीच, अभिषेक का 10 साल पुराना एक ट्वीट फिर सुर्खियों में आ गया है।
ऐश्वर्या राय को ‘कान्स की रानी’ कहा जाता है जो 2002 से ही अपने अपीयरेंस से इस ग्लोबल इवेंट की शान बढ़ाती रही हैं। पहले लुक के लिए धूम 2 स्टार ने सफेद साड़ी चुनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, उनके पूरे लुक का हाइलाइट था उनकी मांग का सिंदूर।
ऐश्वर्या राय के कान्स लुक पर अभिषेक बच्चन का पुराना पोस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स 2025 से दोनों ही लुक्स सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुके हैं। फैंस को उम्मीद थी कि उनके पति भी उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करेंगे लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ है। इस बीच, एक 10 साल पुराना पोस्ट जरूर वायरल हो गया है जो दसवी स्टार ने अपने एक्स हैंडल पर किया था।
उस समय ऐश्वर्या ने गोल्ड रॉबर्टो कैवल्ली गाउन पहनी थी जिसमें वो काफी ग्रेसफुल लग रही थीं। इसकी एक फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- “लगभग 52 घंटे बिना सोए! आंखें बंद हुई जा रही हैं... और मिसेज ऐसे बनकर सामने आ जाती हैं। ठीक है… अब आंखें पूरी तरह खुल चुकी हैं”।
Advertisement
कान्स 2025 में फिर छाया ऐश्वर्या राय का जादू
पहले दिन ऐश्वर्या राय ने अपने सिंपल इंडियन लुक से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कान्स 2025 में मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत कदवा आइवरी बनारसी साड़ी पहनी थी जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क हो रखा था। इसे उन्होंने दुपट्टे के साथ पेयर किया। दूसरे दिन, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गौरव गुप्ता का ब्लैक बॉडी-फिटेड गाउन पहना, जिसमें डुअल सीक्विन्ड वर्क था। उन्होंने अपने लुक को बेज रंग के शॉल के साथ स्टाइल करके कमाल कर दिया।
ये भी पढ़ेंः असम के गांव से सीधा कान्स पहुंची मां-बेटी की ये जोड़ी, बरगद और बांस के पेड़ से प्रेरित ड्रेस पहनकर लूटी लाइमलाइट
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 18:28 IST