अपडेटेड 24 September 2024 at 22:12 IST
पेरिस फैशन वीक में कुछ ऐसा रहा आलिया भट्ट का डेब्यू, मैटेलिक ड्रेस में ढाया कहर
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट पेरिस फैशन वीक में डेब्यू के दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जहां वह मशहूर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आईं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट पेरिस फैशन वीक में डेब्यू के दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जहां वह मशहूर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आईं।
अभिनेत्री ने पैलेस गार्नियर में "वॉक योर वर्थ" शो के दौरान अमेरिकी स्टार एंडी मैकडॉवेल के साथ रनवे पर कदम रखा। भारतीय अभिनेत्री ने डिजाइनर के 'कुटोर कलेक्शन 2024 अरुणोदय' में ब्लैक वेलवेट फ्लेयर्ड पैंट के साथ मेटल-कास्ट सिल्वर ब्रेस्टप्लेट पहना था।
गुप्ता की डिजाइनर ड्रेस पहनने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में बेयोंसे, पेरिस हिल्टन, मिंडी कलिंग, एंजेला बैसेट, प्रियंका चोपड़ा जोनास, कृति सनोन, जान्हवी कपूर, करीना कपूर खान, शकीरा, जेना ओर्टेगा, जूनियर एनटीआर, बेबे रेक्सा, शेरोन स्टोन, जीना ओर्टेगा, शेरोन स्टोन, अशांति, लुइस फोंसी, लिज़ो, काइली मिनोग, मेगन थी स्टैलियन और सवेती जैसे नाम शामिल हैं।
आलिया ने 20 सितंबर को अपने पिता-निर्देशक महेश भट्ट के 76वें जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ कुछ अनदेखी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं।
Advertisement
जल्द ही आलिया “जिगरा” में दिखेंगी। निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ फिल्म के टीजर ने अपने पावर-पैक सेटअप के साथ इंटरनेट को पूरी तरह हिला दिया है। इसमें आलिया अपने भाई को बचाने के लिए एक्शन करती दिखेंगी।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी स्टारर- ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘जिगरा’ में वेदांग रैना, मनोज पाहवा, राहुल रवींद्रन और राहुल नंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Advertisement
इसके अलावा, आलिया शिव रवैल द्वारा निर्देशित ‘अल्फा’ में ‘मुंज्या’ फेम अभिनेत्री शारवरी वाघ के साथ भी नजर आएंगी। ‘अल्फा’ ‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पहली महिला-आधारित जासूसी थ्रिलर है। इस परियोजना को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 22:12 IST