अपडेटेड 28 January 2025 at 11:18 IST

Sky Force Day 4: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल? चौथे दिन पलटा पूरा गेम, जानें कितना हुआ कलेक्शन

'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की लेकिन चौथे दिन के कलेक्शन से पूरा गेम पलट गया। आईए जानते हैं ये मूवी मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल...

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar features as an IAF officer in Sky Force
Akshay Kumar features as an IAF officer in Sky Force | Image: Republic

Sky Force Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने सभी की उम्मीदों से ऊपर उठकर पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए। देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म धीरे-धीरे ‘खिलाड़ी' कुमार के हिट करियर के सूखे को खत्म करती दिखाई दे ही रही थी कि चौथे दिन पूरा गेम पलट गया। ऐसे में आईए जानते हैं कि अब ये मूवी मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल...

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्दशन में बनी 'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। ये फिल्म भारत के पहले जवाबी हवाई हमले को दिखाती है। एक ऐसा निर्णायक क्षण जिसने न सिर्फ युद्ध की दिशा बदल दी बल्कि इतिहास में भारतीय वायु सेना की जगह भी मजबूत की। इस मनोरंजक कहानी के केंद्र में दो किरदार यानी कि विंग कमांडर के.ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) और टी. विजया (वीर पहाड़िया) जो आपको स्क्रीन से बांध रखती है। 

चौथे दिन कैसा रहा कलेक्शन?

अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स' के चौथे दिन का शुरुआती कलेक्शन सामने आया है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने चौथे दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं। ताजा आंकडों के हिसाब से फिल्म मंडे टेस्ट में पास होने से चूक गई है। 'स्काई फोर्स' के चौथे दिन का कलेक्शन बाकी 3 दिनों की तुलना में खराब रहा। वहीं फिल्म के तीसरे दिन के कमाई की बात करें तो 28 करोड़, दूसरे दिन 22 करोड़ और पहले दिन 12.25 करोड़ का कारोबार किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 68.50 करोड़ रुपये हो गया है। 

अक्षय की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के अलावा. वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर अहम किरदार में हैं। ‘स्काई फोर्स’ कोविड के बाद खिलाड़ी कुमार की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी ‘सूर्यवंशी’ ने 195.04 करोड़ रुपये और ‘OMG 2’ ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, ‘स्काई फोर्स’ अक्षय के करियर की कोविड के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।

Advertisement

‘स्काई फोर्स’ से पहले ओपनिंग वीकेंड में उनकी ‘सूर्यवंशी’ ने 77.08 करोड़ रुपये और ‘राम सेतु’ ने 55.48 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे नंबर पर अब ‘स्काई फोर्स’ है जिसने 12.25 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक मामले में महिला की एंट्री! सिम के साथ खाने-पीने की दी सुविधाएं... आरोपी शरीफुल से क्या है कनेक्शन?

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 11:13 IST