अपडेटेड 25 December 2025 at 16:58 IST
क्रिसमस 2025 पर अक्षय कुमार का फैंस को सरप्राइज, ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से वीडियो ने मचाया धमाल, जानें कब आएगी फिल्म
Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार ने अपने फैंस को साल 2025 के क्रिसमस पर सरप्राइज दिया है। उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'वेलकम टू जंगल' के सेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Welcome To The Jungle: डायरेक्टर अहमद खान की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ काफी समय से सस्पेंस बना कर रखी हुई है। फिल्म को लेकर लगातार तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं, वहीं अब लीड एक्टर अक्षय कुमार ने खुद एक खास वीडियो शेयर कर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है। क्रिसमस के मौके उन्होंने एख वीडियो शेयर किया है। इसके मुताबिक उन्होंने साफ कर दिया है कि फिल्म पूरी तरह ट्रैक पर है और जल्द ही दर्शकों को हंसी का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या ऐसा खास है।
क्रिसमस पर अक्षय कुमार का खास तोहफा
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार दो अलग-अलग अवतार में नजर आए, जहां उनका कॉमिक अंदाज और एनर्जी फैंस को खूब पसंद आई है। क्रिसमस के मौके पर आया यह वीडियो फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं रहा। वीडियो में सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मस्ती के मूड में नजर आ रही है। इसमें सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीस, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, फिरोज खान और पुनीत इस्सर शामिल हैं।
वीडियो के साथ एक्टर ने दिया खास मैसेज
वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी टीम की तरफ से सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। उन्होंने बताया कि टीम ने इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत की है और अब दर्शकों को यह खास गिफ्ट देने का इंतजार है। अक्षय ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट और प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा है।
अफवाहों लगाया विराम
बीते कुछ समय से फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर यह खबरें सामने आ रही थीं कि बजट की दिक्कतों के चलते प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोजेक्ट रोक दिया है। यहां तक कहा गया कि फिल्म बंद हो सकती है। हालांकि अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ये सभी खबरें गलत थीं और फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है, लेकिन फैंस को तसल्ली देने के लिए ये जरूर बता दिया गया है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा।
Advertisement
संजय दत्त क्यों हुए फिल्म से बाहर
‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी यह है कि संजय दत्त पहले इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ गई है। इसके बावजूद फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी को लेकर मेकर्स पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 16:58 IST