अपडेटेड 21 July 2025 at 07:52 IST

दाढ़ी सफेद और सिर पर टोपी... कोई छुपके से बना रहा था वीडियो, अक्षय कुमार ने देखा तो भड़क उठे, पहले छीना फोन और फिर…

Akshay Kumar: अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक फैन पर आगबबूला होते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो लंदन का है।

Follow : Google News Icon  
 Akshay Kumar Becomes Enraged And Confronts A Fan Who Is Filming Him Without His Consent In London
Akshay Kumar | Image: Representational image/Shutterstock

Akshay Kumar Angry: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उन्हें हाल ही में लंदन की सड़कों पर एकदम अलग लुक में घूमते हुए देखा गया था। खिलाड़ी कुमार कैजुअल अवतार में नजर आ रहे थे और सिर पर टोपी पहन रखी थी। इतने में एक फैन छुपके से उनका वीडियो बनाने लगा जिसपर एक्टर भड़क उठे।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार को उस फैन पर आगबबूला होते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, वो फैन बिना इजाजत के एक्टर को शूट कर रहा था जिससे वो नाराज हो गए।

अक्षय कुमार को फैन पर क्यों आया गुस्सा?

वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे अक्षय आराम से सड़क पर चल रहे थे जब उन्होंने देखा कि कोई उनका वीडियो बना रहा है। एक्टर उसके पास गए और गुस्से में उसपर चिल्लाने लगे। उन्होंने पहले तो उस फैन का फोन छीनने की कोशिश की लेकिन वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे केसरी स्टार उस फैन के साथ अंत में सेल्फी भी लेने लगते है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उस फैन ने कैप्शन में लिखा- 'जिस तरह उन्होंने मेरा फोन लेने की कोशिश की। क्या कमाल का अनुभव था जब उन्होंने मुझे गुस्से में टच किया'। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स अब इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Advertisement

अक्षय कुमार के वीडियो पर क्या बोले नेटिजंस?

अब इस वायरल वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उस फैन पर गुस्सा हो रहे हैं जो बिना परमिशन के एक्टर का वीडियो बना रहा था। एक ने लिखा- ‘अक्षय कुमार शूटिंग के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार के साथ वेकेशन पर गए हैं। प्लीज उन्हें डिस्टर्ब मत करो’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘भाई, प्राइवेसी भी कुछ होती है’। कुछ ऐसे भी थे जो गुस्सा करने के लिए अक्षय पर ही भड़क गए। 

ये भी पढे़ंः Saiyaara Day 3: अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने ‘सिकंदर’ को भी चटाई धूल, तीन दिनों की कमाई से कई सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 07:52 IST