अपडेटेड 28 January 2026 at 13:20 IST

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन से बॉलीवुड स्टार्स को लगा गहरा सदमा, कंगना रनौत, अजय देवगन से लेकर रितेश देशमुख तक ने जताया दुख

Ajit Pawar Death: अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है। उपमुख्यमंत्री की मौत से बॉलीवुड स्टार्स को गहरा सदमा लगा है, जिसे लेकर कंगना रनौत से लेकर रितेश देशमुख तक ने शोक जताया है।

Follow : Google News Icon  
Ajit Pawar death baramati plane crash
Ajit Pawar death baramati plane crash | Image: Instagram

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को एक विमान हादसे में निधन हो गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनका विमान बारामती में उतरने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। अजित पवार के निधन की खबर से न सिर्फ राजनीतिक जगत बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी गहरा शोक फैल गया है। इसे लेकर स्टार्स ने शोक जताया है।

बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ विमान हादसा

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह लेयरजेट 45 विमान मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था। विमान में अजित पवार के साथ उनके पीएसओ और एक सहायक के साथ कुल पांच लोग सवार थे। जिला परिषद चुनाव से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करने के लिए अजित पवार अपने गृह नगर बारामती जा रहे थे। लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जताया शोक

अजित पवार के निधन की खबर सामने आते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एक्ट्रेस और राजनेता को कंगना रनौत ने इस हादसे की जानकारी दिल्ली में संसद के बाहर फोटोग्राफरों से मिली। इस दौरान वह हैरान रह गईं और इससे उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। कंगना ने कहा कि यह बेहद भयानक खबर है और उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह बाद में अपने इमोशन्स को संभालकर इस पर एक औपचारिक बयान जारी करेंगी।

अजय देवगन और रितेश देशमुख ने बताया अपूरणीय क्षति

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन से वह स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। उन्होंने पवार परिवार और इस क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं। वहीं एक्टर रितेश देशमुख ने अजीत पवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उनके जाने से महाराष्ट्र ने अपने सबसे एनर्जेटिक नेताओं में से एक को खो दिया है। रितेश ने कहा कि अजित पवार काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे और हमेशा लोगों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते थे।

Advertisement

राजनीति और सिनेमा जगत में शोक की लहर

तेलुगु एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी X पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजित पवार का योगदान महाराष्ट्र की जनता के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। अनुपम खेर ने उन्हें हम्बल और काइंड नेता बताया और उनके जाने का दुख जताया। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी अजीत पवार के असामयिक निधन को राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

परिवार और अंतिम संस्कार की जानकारी

अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार ने बताया कि यह परिवार के लिए बेहद कठिन समय है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार बारामती में ही किया जाएगा। अजित पवार अपने पीछे पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे पार्थ और जय को छोड़ गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई मेट्रो नियम तोड़ने से वरुण धवन पर लगे जुर्माने की खबरें निकलीं गलत

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 13:20 IST