अपडेटेड 16 September 2024 at 09:39 IST

ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते का 'द एंड'? एक्ट्रेस ने उतार दी वेडिंग रिंग! VIDEO ने मचाई सनसनी

Aishwarya-Abhishek Divorce Rumours: दुबई से ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाह और बढ़ गई है।

Follow : Google News Icon  
Aishwarya Rai with her daughter Aaradhya.
Aishwarya Rai with her daughter Aaradhya. | Image: Manav Manglani/Instgaram

Aishwarya Rai Wedding Ring: पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच रिश्ते में खटास आ गई है। अब ऐश्वर्या का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर तलाक की अफवाह को और पंख लग गया है। ऐश्वर्या राय इस समय अपनी बेटी के साथ दुबई में हैं, जहां उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होना है।

दुबई में अपनी बेटी अराध्या के साथ इवेंट में पहुंचीं ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि उनकी उंगली में वेडिंग रिंग नहीं है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दूरियां काफी बढ़ गई है और बात तलाक तक आ पहुंची है। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ऐश्वर्या ने उतार दी वेडिंग रिंग?

दुबई में एक इवेंट के लिए पहुंचीं ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचते दिखीं। अवॉर्ड फंक्शन के आयोजनकर्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री का वेलकम किया। जब से वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो फैंस का ध्यान ऐश्वर्या के हाथ पर गया जहां वेडिंग रिंग गायब थी।

ऐश्वर्या राय के उंगलियों में वेडिंग रिंग ना दिखने के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या सच में उनके और अभिषेक के बीच कहानी खत्म हो गई है? क्या सच में दोनों तलाक लेने वाले हैं? ये तमाम सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन को भी बिना वेडिंग रिंग के स्पॉट किया गया था। वहीं पिछले कुछ महीने से दोनों किसी शो या इवेंट में अलग-अलग जाते दिख रहे हैं।

Advertisement

कब हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी?

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच खटास की खबर पहली बार तब सामने आई थी जब एक्ट्रेस को इस साल जुलाई में अभिषेक बच्चन के बिना रेड कार्पेट पर देखा गया था। हाल ही में हुए अनंत अंबानी और राधिका की शादी में दोनों पहुंचे तो थे लेकिन साथ एंट्री नहीं मारी थी। इसके कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या अभिषेक के बिना छुट्टियां मनाने चली गईं, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 17 साल पहले 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। बच्चन परिवार की बहु बनने के 4 साल बाद यानि 2011 में ऐश्वर्या राय ने बेटी को जन्म दिया जिनका नाम अभिषेक-ऐश्वर्या, अमिताभ-जया से जोड़कर अराध्या रखा गया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मां बनते ही बदल गईं Deepika Padukone , उठाया ये बड़ा कदम, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 September 2024 at 09:39 IST