अपडेटेड 1 April 2025 at 16:39 IST

'इतनी नकली हंसी...'; कजिन की शादी में साथ-साथ नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या, दिया ऐसा पोज कि हो गए ट्रोल, VIDEO

Abhishek-Aishwarya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का कजिन की शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan | Image: instagram

Abhishek-Aishwarya: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तलाक की अफवाहों से बेपरवाह होकर एक साथ फैमिली फंक्शन अटेंड कर रहे हैं। सालभर से उनके सेपरेशन की खबरें मीडिया के गलियारों में छाती रही हैं जिन्हें दोनों ने खारिज भी कर दिया है। हालांकि, अब जो उनका वीडियो सामने आया है, उसे देख लोगों ने फिर गपशप चालू कर दी।

अभिषेक और ऐश्वर्या हाल ही में पुणे में एक्ट्रेस की कजिन की शादी में गए थे जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच, एक वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

अभिषेक और ऐश्वर्या क्यों हुए ट्रोल?

इस वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या को दूल्हा और दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ बाकी घरवाले भी होते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे देवदास स्टार ने अपनी बेटी आराध्या के पास खड़े होकर पोज दिया जबकि उनके पति अभिषेक पीछे की ओर खड़े थे। जैसे ही तस्वीर खिंची, एक्टर वहां से चले गए। इस दौरान, ऐश्वर्या के चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक था।

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ऐसा क्यों लग रहा है कि अभिषेक इस शादी में ऐश्वर्या और आराध्या के बीच कबाब में हड्डी बने हुए हैं’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘अभिषेक की नकली हंसी से साफ पता लग रहा है कि दोनों केवल अपना मुंह छुपाने के लिए समाज के सामने एक बनकर रह रहे हैं’। बहुत से लोगों ने कपल को ‘फेक और अजीब’ भी करार दिया है। 

Advertisement

ट्रेडिशनल लुक में छाईं ऐश्वर्या की लाडली आराध्या

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन के ट्रेडिशनल लुक की भी काफी तारीफें हो रही हैं। उन्होंने वाइट कलर का लहंगा पहना था जिसके साथ उनका हल्का मेकअप कहर ढा रहा था। वहीं ऐश्वर्या ने ग्रीन अनारकली सूट कैरी किया था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। दसवी स्टार अभिषेक बच्चन पीच सूट में जच रहे थे।

ये भी पढे़ंः Hera Pheri 3 पर कब शुरू होगा काम? प्रियदर्शन का बड़ा अपडेट, बताया 25 सालों में कितनी बदल जाएगी कहानी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 16:37 IST