अपडेटेड 28 June 2025 at 14:50 IST
Shefali Jariwala Death: एक्टर पराग त्यागी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ निभाने वाली लाइफ पार्टनर शेफाली जरीवाला हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर हो गई। कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कहा। पत्नी के अचानक हुए निधन ने परागी त्यागी को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया, जो उनके हाल को बयां कर रहा है।
शेफाली जरीवाला महज 42 साल की थी और दिखने में एकदम फिट भी लगती थी। ऐसे में उनकी मौत हर किसी के लिए शॉकिंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जून को शेफाली को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इससे पहले कि पति पराग और परिवारवाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते। बीच रास्ते में ही वो दम तोड़ चुकी थी। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया।
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो अपने घर के बाहर नजर आ रहे है। पराग के साथ इस दौरान उनका पेट डॉग सिम्बा भी था। इस दौरान पराग के हाथ में उनकी पत्नी शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर भी नजर आ रही है। हाथ में पत्नी की फोटो लिए पराग के चेहरे पर उन्हें खोने का दुख साफ तौर पर नजर आ रहा है। फैंस इस वीडियो को देख इमोशनल हो रहे हैं।
पराग कूपर अस्पताल भी पहुंचे, जहां शेफाली जरीवाला के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। इस दौरान पराग ने वहां मौजूद पैपराजी के सामने वो हाथ जोड़ते हुए नजर आए। उन्होंने पैप्स से अपील की कि वो इस मुश्किल समय में उन्हें प्राइवेसी दें और ऐसा सब न करें।
बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला के साथ नजर आ चुके उनके राखी भाई 'हिंदुस्तानी भाऊ' विकास पाठक भी मौत की खबर सुन कूपर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए। हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, "जो कुछ भी हुआ बहुत बुरी हुआ। सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा होगा। साल में 2-3 बार सुबह से शाम तक फोन बजते थे। अभी मोबाइल में तो नाम है उसका, लेकिन फोन नहीं बजेगा।" ये बोलते हुए हिंदुस्तानी भाऊ काफी इमोशनल हो गए।
विकास पाठक के अलावा बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह भी अपने पति दीपक चौहान संग कूपर अस्पताल पहुंची। दोनों को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी। जवान दिखने के लिए शेफाली पिछले 5-6 सालों से ये इलाज करवा रही थी। शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि वो "एंटी एजिंग ट्रीटमेंट" ले रही थी। एंटी एजिंग का मलतब है, जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज। डॉक्टर ने यह भी बताया है कि शेफाली दो दवाइयां ले रही थी, जिसमें विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां शामिल है। डॉक्टर ने इस दौरान यह भी कहा कि इस दवा का हार्ट से कोई संबंध नहीं है, ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं। इसका असर स्किन पर ही होता है। अब शेफाली की मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 14:50 IST