अपडेटेड 6 March 2025 at 20:21 IST
EXCLUSIVE/ 'मैं एक पठान हूं, जब कोई प्यार देता है तो जान भी दे देते हैं; मैं अपनी बेटी को...', अदनान सामी ने देशभक्ति पर दिया संदेश
रिपब्लिक प्लेनरी समिट में अदनान सामी ने बताया कि जिंदगी में जो सबसे जरूरी चीज होते हैं वह है प्यार, जो मुझे भारत में बहुत मिला।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Adnan Sami in Republic Planery Summit 2025: रिपब्लिक प्लेनरी समिट 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे मशहूर गायक अदनान सामी ने बताया कि उन्होंने भारत को ही अपना बसेरा क्यों चुना। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो दुनिया के कई देशों में घूमें लेकिन जब बात भारत की आई तो वो यहां के प्यार करने वाले लोगों को नहीं छोड़ पाए। सामी ने ये भी कहा कि मैं भारत में नहीं आया बल्कि यहां के लोगों ने में मुझे इतना प्यार दिया और मुझे हाथों हाथ लिया या यूं कह लीजिए कि यहां के लोगों ने ही मुझे यहां बसा लिया।
रिपब्लिक प्लेनरी समिट में अदनान सामी ने बताया कि जिंदगी में जो सबसे जरूरी चीज होते हैं वह है प्यार, जो मुझे भारत में बहुत मिला। मैं एक आर्टिस्ट हूं, इमोशनल हूं और पठान हूं। हम जो है ना एक सिंपल सी चीज से घायल हो जाते हैं और वह है प्यार। जब कोई प्यार हमको देता है तो हम उसको अपनी जान देने को तैयार रहते हैं। तो मुझे जिस तरह का प्यार यहां पर मिला और आज भी मिल रहा है, वह मेरे लिए इतना कीमती था और है कि मैं जैसे मैंने कहा कि 18 साल लगे।
भारत को ही अपना बसेरा क्यों बनाया? अदनान सामी ने बताया
इन 18 सालों में कुछ पर रिजेक्ट भी हुआ लेकिन लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ी। यह जो कदम मैंने उठाया यह सिर्फ मैं अपने लिए नहीं उठाया बल्कि अपने आने वाली जनरेशन के लिए उठाया है। मैं अपनी बेटी को बताता हूं कि एक देशभक्त होने की वैल्यू क्या होती है? मैं बहुत खुश हूं कि मैंने किया मैं आभारी हूं कि मुझे इतनी इतना प्यार यहां मिला। अदनान सामी ने कहा, 'मैं मेरी परवरिश ऐसी हुई है कि मैं पूरी दुनिया में रहा हूं जब वक्त आया यह डिसाइड करने का की कहां पर अपना बसेरा होना चाहिए तो जिस तरह का प्यार मुझे यहां पर मिला और जिस तरह की खूबसूरती मुझे यहां पर दिखाई डाइवर्सिटी यहां पर मुझे देखिए मेरे पास बहुत सारे अवसर थे मैं कहीं भी रह सकता था मेरी फैमिली अमेरिका में थी मेरी वाइफ जर्मनी से है लेकिन मुझे जिस तरह का पर यहां पर मिला और अपनापन महसूस हुआ मैं भारत को चुना।'
मैंने भारत को नहीं बल्कि भारत ने मुझे चुना
अदनान सामी ने भारत और भारत में रहने वाले लोगों की तारीफ करते हुए बताया, 'मैं भारत को नहीं बल्कि भारत ने मुझे चुना है भारत ने दोनों हाथ फैला कर मुझे चुना है भारत ने गले लगाया गोद ले लिया ऊपर वाले से भी एक तरह का मुझे हिंट मिल गया की ऊपर वाले ने कहा है इसकी बर्थडे है 15 अगस्त कर दो ताकि उसकी कोई शक ना हो कि ही बिलॉन्गस हेयर। रिश्ते ऊपर बनते हैं हम तो यहां पर निभाते हैं हम तो बस यहां पर निभाते हैं मुझे इस बात को लेकर कोई शकूर शोभा नहीं है कि मेरी किस्मत यही लिखी हुई थी इसलिए दुनिया के अलग-अलग कोनों में रहा यहां पर मुझे आना था वह मैं आ गया।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 20:21 IST