अपडेटेड 28 April 2025 at 10:05 IST

'तेरे अंदर जो मैंने...' अदनान सामी को फिर से उंगली कर रहा था पाकिस्तान का पूर्व मंत्री, सिंगर के एक जवाब ने की बोलती बंद

Adnan Sami: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंगर अदनान सामी की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

Follow : Google News Icon  
Adnan Sami reacts to Fawad Chaudhry Post
Adnan Sami reacts to Fawad Chaudhry Post | Image: X

Adnan Sami: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंगर अदनान सामी की पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इसी को लेकर फवाद ने भारतीय नागरिकता ले चुके सिंगर को ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन बदले में ऐसा जवाब मिला कि उसकी ही बोलती बंद हो गई।

अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उन्होंने 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली थी। ऐसे में पहलगाम हमले के बाद जब पाकिस्तानी नागरिकों को डेडलाइन तक भारत छोड़ने को कहा गया तो फवाद ने पूछा कि अब अदनान सामी का क्या होगा।

अदनान सामी ने कराया पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को शांत!

इसके जवाब में ‘लिफ्ट करा दे’ सिंगर ने लिखा- “इस अनपढ़ बेवकूफ को अब कौन बताएगा!” मामला यही नहीं थमा। फवाद ने फिर ट्वीट किया और लिखा- ‘हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी, ऐसे लग रहे हैं जैसे बलून से हवा निकल चुकी हो... जल्दी ठीक हो जाओ’। तब सामी ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि वो पेशावर से हैं, ना कि लाहौर से। उन्होंने लिखा- ‘मेरी तो हवा निकल गई, तू अभी भी बलून है। मौहल्ले के डुप्लीकेट भांड’। 

अब फवाद चौधरी ने फिर से अदनान सामी से उलझने की कोशिश की। उसने एक एक्स यूजर का पोस्ट रीशेयर किया जिसने सिंगर की पुरानी और लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की थी। उसमें ये दिखाने की कोशिश की गई कि जब सामी पाकिस्तान में थे तो उनका वजन काफी ज्यादा था लेकिन भारत जाते ही वो दुबले और फिट हो गए। इसके साथ यूजर ने सवाल किया- ‘किस कौम के पास खाने को कुछ नहीं’।

Advertisement

सोशल मीडिया पर भिड़े अदनान सामी और फवाद चौधरी

इस पोस्ट को फवाद चौधरी ने रीट्वीट किया और अदनान सामी को टैग करते हुए लिखा- ‘हमारा बंब वापस करो’। हालांकि, अब लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को सिंगर को उंगली करना भारी पड़ गया है। बदले में सामी ने ऐसा जवाब दिया है जिसे देख उसकी बोलती बंद हो गई है।

‘तेरा चेहरा’ सिंगर का जवाब अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा- "ओये CH, मैंने तुम्हारे अंदर जो छतरी खोली थी, उससे उबरने में तुम्हें पूरा दिन लग गया और फिर तुम अब ये ले आए? खैर, कोई नहीं। ऐसा तब होता है जब तुम बौद्धिक रूप से चुनौतीग्रस्त होते हो! अब… तेरे होते हुए पाक को ना #Bumb की कमी है ना बम की!!! वैसे ये देखकर मजा आता है कि कैसे डर के मारे तुम भाग जाते हो"।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'कौन सा कल्चर लोगों की पैंट नीचे करके धर्म देखना सिखाता है…'; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी पर भड़के अदनान सामी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 09:39 IST