अपडेटेड 26 April 2025 at 21:28 IST

'कौन सा कल्चर लोगों की पैंट नीचे करके धर्म देखना सिखाता है…'; पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी पर भड़के अदनान सामी

Adnan Sami slams Pakistani: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया। अब अदनान सामी ने एक एक्स पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Adnan Sami became an Indian national by acquiring the country's citizenship in 2015
Adnan Sami | Image: Instagram

Adnan Sami slams Pakistani: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव आ गया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित टीआरएफ ने ली है जिसके बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। इनमें से एक पर ही सिंगर अदनान सामी रिएक्ट कर रहे थे।

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भारत सरकार के उस फैसले पर रिएक्ट किया था जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को डेडलाइन से आगे भारत में ना रहने को कहा गया था। तब फवाद ने एक्स हैंडल पर पूछा कि अब अदनान सामी का क्या होगा।

अदनान सामी की पाक के पूर्व मंत्री से हुई बहस

गौरतलब है कि पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले सिंगर अदनान सामी ने सालों पहले भारतीय नागरिकता ले ली थी और तबसे भारत में ही रह रहे हैं। फवाद के पोस्ट पर उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा- “इस अनपढ़ बेवकूफ को अब कौन बताएगा!”

फिर फवाद ने लिखा- ‘हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी, ऐसे लग रहे हैं जैसे बलून से हवा निकल चुकी हो... जल्दी ठीक हो जाओ’। तब सामी ने लिखा कि वो पेशावर से हैं, ना कि लाहौर से। उन्होंने लिखा- ‘मेरी तो हवा निकल गई, तू अभी भी बलून है। मौहल्ले के डुप्लीकेट भांड’। 

Advertisement

तब एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि ‘चाहे इंसान पेशावर से हो या लाहौर से, चरित्र और शालीनता भूगोल से नहीं बल्कि मानवता से परिभाषित होती है। दुख की बात है कि अपना वतन बदलने के बाद भी आप बेसिक मैनर्स नहीं सीख पाए। अपमान करने से आप बड़े नहीं बनते। हमारे कल्चर में हमें दूसरों का सम्मान करना सिखाया जाता है, खासतौर पर अपने बड़ों का, लेकिन ऐसा लगता है कि आपकी नई पहचान ने आपको ऐसा भूला दिया है’।

पाकिस्तानी पर क्यों भड़के अदनान सामी?

उसके इस ट्वीट पर अदनान सामी भड़क उठे और पहलगाम हमले को लेकर उसे जमकर खरी खोटी सुना दी। उन्होंने कड़ा पलटवार करते हुए लिखा- "हमारे कल्चर" का वो कौन सा हिस्सा वास्तव में आपका है? वो कल्चर जो आपको भारत, अफगानिस्तान, फारसी, अरबी या यहां तक कि ब्रिटिशों से मिला है? कुछ भी मूल रूप से आपका नहीं है। और वैसे, उस 'हमारे कल्चर' में से कौन सी चीज आपको सिखाती है कि आप निर्दोष लोगों के पास जाएं और उनकी पैंट नीचे करवाकर देखें कि वे मुस्लिम हैं या नहीं और अगर नहीं, तो उन्हें निर्मम तरीके से गोली मार दें? मानवता की बात करने की हिम्मत कभी मत करना और चुप रहो!!

Advertisement

ये भी पढे़ंः माहिरा खान ने पहले की पहलगाम हमले की निंदा, फिर अगले ही पल सब भूल गईं, किया कुछ ऐसा, लोग बोले- पाक की असलियत…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 21:28 IST