अपडेटेड 8 June 2024 at 10:00 IST

जिस घर में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत वहां रहने पहुंचीं अदा शर्मा, इंटीरियर से बदल डाला सबकुछ

Sushant Singh Rajput Flat: अदा शर्मा बीते 4 महीने से सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व घर में रह रही हैं। उन्होंने घर में राम भजन गाया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
Adah Sharma shifts into Sushant Singh Rajput Flat
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट हुईं अदा शर्मा | Image: instagram

Sushant Singh Rajput Flat: द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) कुछ हफ्ते पहले ही दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट हुई हैं। बता दें कि ये वही फ्लैट है जहां एमएस धोनी स्टार ने आखिरी सांस ली थी। जहां लोग इसे ‘अनलकी’ बताते हुए इसे खरीदने से कतरा रहे थे, वहीं अदा ने इसे खरीद लिया और शिफ्ट भी हो चुकी हैं। उन्होंने सुशांत के अपार्टमेंट में काफी बदलाव कराए हैं।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पाया गया था। मौत के चार साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। अब अदा शर्मा ने उनका घर खरीद लिया और घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने के लिए ये सारे काम करती हैं।

अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में गाया भजन

अदा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सुशांत के पूर्व घर में राम भजन गुनगुनाती नजर आ रही थीं। उनका ये वीडियो काफी धमाल मचा रहा है और फैंस एक बार फिर अपने चहेते स्टार को याद कर भावुक हो गए हैं। अदा को उनके घर में शिफ्ट हुए लगभग चार महीने हो चुके हैं जिसे उन्होंने कथित तौर पर पांच साल के लिए किराए पर लिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अदा ने सुशांत के घर में शिफ्ट होते ही सबसे पहले सारी दीवारों को सफेद रंग का करवा दिया है। अपार्टमेंट में फर्नीचर भी काफी कम रखा है। खबरों की माने तो अदा शर्मा ने ऊपर वाले फ्लॉर पर म्यूजिक एंड डांस स्टूडियो बनवाया है क्योंकि उन्हें नाचने गाने का काफी शौक है। और तो और छत पर एक बड़ा सा टेरेस गार्डन भी है। एक्ट्रेस ने नीचे के हिस्से में एक मंदिर बनवाया है जहां वह भक्ति में लीन होकर भजन गाती हैं। 

Advertisement

अदा शर्मा ने क्यों खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का घर?

बस्तर फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें कई लोगों ने दिवंगत एक्टर का घर खरीदने से मना किया था लेकिन उन्होंने एक की भी ना सुनी। अदा को इस अपार्टमेंट के अंदर से बहुत पॉजिटिव एनर्जी फील होती है, यही कारण है कि उन्होंने पांच साल के लिए घर को रेंट पर ले लिया है।

ये भी पढ़ेंः पूल में मंगेतर सिद्धार्थ के साथ 'बिब्बोजान' अदिति ने दिए पोज, सिजलिंग केमिस्ट्री से लगाई आग

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 09:18 IST