अपडेटेड 10 December 2025 at 19:21 IST
9 घंटे का इंतजार, फ्लाइट में खाने के बाद बेहोश हुई फेमस एक्ट्रेस, नहीं मिली मेडिकल हेल्प; एयरलाइन कंपनी पर निकाली भड़ास
Bollywood news: मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में फ्लाइट में बुरा बर्ताव का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी फ्लाइट 9 घंटे लेट थी। फ्लाइट में उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई। तब भी एयरलाइन स्टाफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Neelam Kothari: इंडिगो संकट की वजह से देशभर में इस वक्त हाहाकार मचा है। धड़ाधड़ कैंसिल हो रही फ्लाइट्स की वजह से एयरपोर्ट्स पर बुरा हाल हैं। इस बीच 90s के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने भी फ्लाइट में अपने साथ हुए परेशान करने वाले एक्सपीरियंस को शेयर किया। बताया कि जब वो टोरंटो से मुंबई आ रही थी, तो उनकी फ्लाइट 9 घंटे लेट थी। इस दौरान उन्हें चक्कर आने लगे और बेहोशी भी हो गई। बावजूद इसके एयरलाइन स्टाफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
इसके लिए नीलम कोठारी ने एयरलाइन कंपनी पर भड़क उठी और मेडिकल हालत के बाद भी किसी तरह की मदद न मिलने पर नाराजगी जताई।
नीलम कोठारी का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी भड़ास निकाली। उनका ये पोस्ट वैसे तो दो दिन पुराना यानी 8 दिसंबर 2025 का है, लेकिन ये सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। पोस्ट में नीलम कोठारी ने लिखा, "डियर एतिहाद, टोरंटो से मुंबई की अपनी हालिया में मेरे साथ जो बर्ताव हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं। न सिर्फ मेरी फ्लाइट 9 घंटे से ज्यादा लेट हुई, बल्कि मैं फ्लाइट में बहुत बीमार भी पड़ गई।"
पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो खाना खाने के बाद बेहोश हो गई। एक साथी पैसेंजर ने मुझे मेरी सीट पर वापस बिठाने में मदद की, फिर भी मुझे आपके क्रू से कोई फॉलोअप केयर या एक भी चेक-इन नहीं मिला। मैंने आपके कस्टमर सर्विस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। नीलम ने भड़कते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही मंजूर नहीं है। प्लीज, इस मामले पर तुरंत ध्यान दें।
Advertisement
एयरलाइन का भी आया जवाब
वहीं, नीलम की इस नाराजगी भरा पोस्ट पर एतिहाद एयरवेज का भी जवाब दिया और उन्हें डीएम में बात करने को कहा। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं।
नीलम कोठारी का नाम 90s की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खुमार हैं। वो अपने करियर में 'हत्या', 'खुदगर्ज', 'लव 86', 'दो कैदी', 'अफसाना प्यार का', 'हम साथ साथ है' जैसी ढेरों फिल्मों में काम कर चुकी हैं। खासतौर पर उनकी और गोविंदा की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। बाद में नीलम ने फिल्मों से दूरी बना ली और ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया। एक्ट्रेस हाल में ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘मेड इन हेवन’ में नजर आई थी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 19:21 IST