अपडेटेड 1 December 2025 at 22:21 IST
नकली गहने, 3 हजार रुपये की साड़ी और 11 हजार का मंडप, एक फोन से भी कम था Amrita Rao की शादी का बजट; आखिर क्यों?
अमृता राव और RJ अनमोल की शादी बहुत सादी और सादगी भरी हुई थी। 2014 में पुणे के इस्कॉन मंदिर में हुई इस शादी का कुल खर्च मात्र 1.5 लाख रुपये बताया जाता है। इस जोड़े ने डिजाइनर कपड़ों और दिखावे से दूर रहकर सादगी को चुना था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता राव को 'विवाह', 'मैं हूं ना', 'इश्क विश्क' और 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों से जाना जाता है। दौलत-शोहरत होने के बाद भी उन्होंने अपनी शादी समाजिक दिखावे से परे बहुत ही सादगी से की थी। अमृता राव ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक पाडकास्ट में अपनी शादी के राज खोले, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ 3 हजार रुपये की साड़ी पहनी थी। उन्होंने ये साड़ी दादर की एक दुकान से खरीदी थी।
अमृता और आरजे अनमोल की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दोनों की मुलाकात एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 2014 में पुणे के इस्कॉन मंदिर में हुई उनकी शादी को उन्होंने गुप्त रखा था। अमृता ने बताया, "मैंने पारंपरिक साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत सिर्फ 3 हजार थी। मैं डिजाइनर कपड़े नहीं पहनना चाहती थी। आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहने और मंगलसूत्र की कीमत भी मात्र 18 हजार रुपये थी। हमेशा से मानते हैं कि शादी प्यार का बंधन है न कि पैसे का प्रदर्शन।"
अमृता राव अपनी शादी में लाल और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी रही थीं। अभिनेत्री ने पारंपरिक सोने के आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरा किया। अमृता ने हरे रंग की पारंपरिक पेशावरी नथ और कांच की चूड़ियां पहनी थी। अमृता राव का मानना है कि शादी प्यार है, पैसा और शान-शौकत दिखाने के लिए नहीं है।
शादी का कुल बजट 1.5 लाख
अमृता राव और आरजे अनमोल की शादी का कुल बजट करीब 1.5 लाख रुपये था। इसमें वेन्यू का खर्च 11 हजार रुपये, कपड़े, ट्रैवल और दूसरी व्यवस्थाओं का खर्च भी शामिल था। ये आज की महंगी शादियों के दौर में एक चमत्कार जैसा लगता है। अनमोल ने भी अपनी शादी की पोशाक को सादा रखा था, जिसकी कीमत अमृता की साड़ी जितनी ही थी। जोड़े ने सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था, ताकि यह समारोह यादगार बने।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 22:21 IST