sb.scorecardresearch

Published 13:25 IST, October 4th 2024

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, कुछ इस अंदाज में बाहर आए 'हीरो नंबर 1'; फैंस का जताया आभार

अपनी रिवॉल्वर से गोली चलने की वजह से गोविंदा घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्य मिल गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Govinda discharged from hospital
गोविंदा को मिली अस्पताल से छुट्टी | Image: X- ANI

Govinda Discharged from Hospital: अपनी रिवॉल्वर से गोली चलने से घायल हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया से उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

डिस्चार्ज होते समय गोविंदा अपने परिवार के लोगों के साथ नजर आए। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी दिखाई दीं। 

हाथ जोड़कर गोविंदा ने फैंस का जताया आभार

अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंदा ने व्हीलचेयर पर बैठे गोविंदा ने हाथ जोड़कर फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया।

गोविंदा ने अस्पताल से बाहर आने पर पैपराजी और फैंस से मिलते हुए कहा, "मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं, दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।"

गोविंदा के साथ यह हादसा मंगलवार (1 अक्टूबर) को हुआ था। जब वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे, तभी वह हाथ से छूट गई और गोली चल गई। इस दौरान गोविंदा के पैर में गोली लगी थीं।

6 हफ्ते बेडरेस्ट पर रहेंगे गोविंदा

इससे पहले गोविंदा को डिस्चार्य कराने अस्पताल पहुंची उनकी सुनीता आहूजा ने एक्टर की हेल्थ को लेकर फैंस को अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था, 'साहब बच गए, इससे सबसे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। नवरात्र के बीच में वह घर जा रहे हैं। सबका आशीर्वाद है, माता रानी का आशीर्वाद है। सबकी दुआओं से वह एकदम ठीक हैं। 

सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा 6 हफ्तों के बेडरेस्ट पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद वो पहले जैसे डांस करेंगे। माता रानी की कृपा से साहब फिर से पहले जैसे काम शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: शहीर ने अपनी बेस्टी हिना को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, कैंसर इलाज के बीच बोले- आप सबसे मजबूत हो

Updated 13:40 IST, October 4th 2024