अपडेटेड 3 October 2024 at 14:26 IST

शहीर ने अपनी बेस्टी हिना को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, कैंसर इलाज के बीच बोले- आप सबसे मजबूत हो

कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान के बुलंद हौसलों की टेलीविजन स्टार शहीर शेख ने तारीफ की है। कहा है कि वह मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान इंसान हैं।

Shaheer Sheikkh birthday post for Hina Khan
हिना खान के लिए शहीर शेख का पोस्ट | Image: @shaheernsheikh

कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान के बुलंद हौसलों की टेलीविजन स्टार शहीर शेख ने तारीफ की है। कहा है कि वह मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान इंसान हैं।

शहीर ने इंस्टाग्राम पर हिना के साथ दो तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इसमें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही है। । अभिनेत्री के जन्‍मदिन पर शहीर ने तस्वीर के साथ एक प्‍यार भरा नोट भी शेयर किया।

शहीर ने हिना के लिए लिखा, ''दुनिया वालों को अब पता चला है लेकिन मैं हमेशा से जानता था कि तुम सबसे मजबूत लड़की हो , इसके साथ ही तुम बेहद मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान भी हो। जब हम साथ होते हैं तो जिंदगी एक बड़ी पार्टी होती है जन्मदिन मुबारक हो बेस्टी।''

शहीर के करियर की बात करें तो जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित भद्रवाह के रहने वाले हैं। इस कलाकार ने टेलीविजन शो “क्या मस्त है लाइफ” में वीर मेहरा की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह “नव्या..नई धड़कन नए सवाल” में दिखाई दिए।

Advertisement

शहीर को “महाभारत” में अर्जुन का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल हुई। उन्होंने “सिंटा दी लंगिट ताज महल” के साथ इंडोनेशियाई टेलीविजन पर भी राज किया। उन्हें टूरिस रोमेंटिस” और “माइपा देपाती और दातु मुसेंग” जैसी इंडोनेशियाई फि‍ल्मों में भी देखा गया।

वह सुपरहिट टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'वो तो है अलबेला' में नजर आए। 2020 में उन्होंने 'पौराशपुर' सीरीज से ओटीटी में अपना डेब्यू किया।

Advertisement

हिना खान की बात करें तो कैंसर पीड़ित होने के बावजूद वो जिंदादिली से आगे बढ़ रही हैं। कैंसर से लड़ाई का हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में वो इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत मुंबई के होटल ताज में 'नमो भारत सेवा, साहस और संस्कृति' फैशन शो में दुल्हन के वेश में नजर आईं।

हिना ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा भी कि डिजाइनर मनीष ने मुझे इवेंट के लिए न्योता दिया तो मैंने उनसे कहा मैं कैंसर सर्वाइवर नहीं हूं बल्कि अभी भी उससे लड़ रही हूं। तब मनीष ने कहा कि हिना तुम खूबसूरती से लड़ रही हो और तुम्हारा जीवन प्रेरणास्पद है।

ये भी पढ़ेंः तीन-तीन तलाक के बाद अब चौथी शादी करने जा रही मशहूर एक्ट्रेस, 43 की उम्र में ऐसे किया BF को प्रपोज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 October 2024 at 14:26 IST