अपडेटेड 10 March 2025 at 13:06 IST
साउथ फिल्मों में काम करेंगे एक्टर फरदीन खान? कहा- मैं तैयार, सही अवसर का इंतजार
फरदीन ने यह भी कहा कि भूमिकाएं चाहे सकारात्मक हों या फिर नकारात्मक हों, ईमानदारी से कहूं तो काम करके खुशी मिलती है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actor Fardeep Khan: अभिनेता फरदीन खान का कहना है कि वह ऐसे काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं जिनका कोई सार्थक उद्देश्य हो और वह दक्षिण सिनेमा में भी काम करने के लिए तैयार हैं।
‘प्रेम अगन’, ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले फरदीन ने पिछले वर्ष 14 साल बाद ‘नेटफ्लिक्स सीरीज’ ‘हीरामंडी’ के साथ पर्दे पर वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘खेल खेल में’ और ‘विस्फोट’ जैसी फिल्में भी कीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह दक्षिण सिनेमा में काम करना चाहेंगे, अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सही अवसर मिलने पर मैं इसके लिए तैयार हूं।’’
वह रविवार को जयपुर में ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा)’ अवॉर्ड्स 2025 में संबोधित कर रहे थे।
फरदीन ने कहा कि वह ऐसे समय में वापसी करके खुश हैं जब भारतीय सिनेमा के लिए चीजें अच्छी हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा की तरह कुछ सार्थक काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने करियर के एक अलग दौर और चरण में हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भूमिकाएं चाहे सकारात्मक हों या फिर नकारात्मक हों, ईमानदारी से कहूं तो काम करके खुशी मिलती है। भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत अच्छा समय है।’’
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 13:06 IST