अपडेटेड 19 August 2025 at 07:07 IST

Achyut Potdar Death: 3 इडियट्स के 'प्रोफेसर' अच्युत पोद्दार ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Achyut Potdar Death: आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के 'प्रोफेसर' अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। एक्टर ने 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम पसरा है।

Follow : Google News Icon  
Achyut Potdar Death
Achyut Potdar Death | Image: X

Achyut Potdar Death: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अच्युत पोद्दार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में 'प्रोफेसर' की भूमिका निभाई थी। उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

अच्युत पोद्दार का निधन

अच्युत पोद्दार ने 18 अगस्त 2025 को ठाणे के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। अगले दिन यानी 19 अगस्त को उनके अंतिम संस्कार की विधि पूरी की जाएगी। उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। स्टार्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर रहे हैं।
 

लंबा और यादगार करियर

अच्युत पोद्दार ने अपने करियर के सफर में 125 से ज्यादा फिल्मों, 95 टीवी शोज, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया है। वह अपनी शानदार एक्टिंग और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। एक्टिंग से पहले अच्युत पोद्दार भारतीय सेना में कैप्टन के पद तक सेवा कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया और रिटायरमेंट के बाद पूरी तरह फिल्मों और टीवी का रुख किया।

'3 इडियट्स' से मिली खास पहचान

हालांकि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं, लेकिन '3 इडियट्स' फिल्म में प्रोफेसर का उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। इसके अलावा उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'वास्तव', 'रंगीला', 'परीणीता', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lucky Ali होंगे गिरफ्तार? चेक बाउंस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 07:07 IST