अपडेटेड 18 August 2025 at 23:37 IST

Lucky Ali होंगे गिरफ्तार? चेक बाउंस मामले में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, क्या है पूरा मामला?

Lucky Ali: कोर्ट ने लकी अली के खिलाफ 92.10 लाख का जुर्माना लगाया था, जिसमें से उन्होंने कथित तौर पर जुर्माने का कुछ हिस्सा चुका दिया था।

Follow : Google News Icon  
Lucky Ali
Lucky Ali | Image: Instagram

Lucky Ali: मशहूर सिंगर और कंपोजर लकी अली के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ‘ओ सनम’ फेम सिंगर कानूनी मुसीबत में फंस गए जब बेंगलुरु की एक अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

आपको बता दें कि ये मामला चेक बाउंस होने से जुड़ा है। ये नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत लंबे समय से लंबित मामला है। कोर्ट पहले ही लकी अली को दोषी ठहराते हुए उनपर 92.10 लाख का भारी जुर्माना लगा चुका था।

लकी अली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी 

कोर्ट ने जो लकी अली के खिलाफ 92.10 लाख का जुर्माना लगाया था, उसमें से उन्होंने कथित तौर पर जुर्माने का कुछ हिस्सा चुका दिया था। हालांकि, राशि का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बकाया है। ऐसा ना कर पाने की वजह से अब कोर्ट ने जुर्माना वसूलने का वारंट जारी किया है, जिसमें बची हुई राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। और अगर फिर भी लकी अली ने बचे हुए पैसे नहीं भरे तो उन्हें इस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार छह महीने की जेल की सजा हो सकती है।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता सैयद रिजवान ने आरोप लगाया था कि लकी अली ने येलहंका में अपने भाई मासूम अली की 9.22 एकड़ जमीन के पावर ऑफ अटॉर्नी धारक के रूप में रिजवान से कॉन्टैक्ट किया था। सिंगर ने कहा था कि उनके पास जमीन बेचने का अधिकार है। इससे रिजवान मान गए और 92 लाख रुपये दे दिए। उसने आगे दावा किया कि एडवांस भरने के बाद भी सिंगर ने बिक्री पत्र नहीं लिखा। 

Advertisement

ये मामला फिर कई कोर्ट में गया जहां लकी अली ने आखिरकार पैसे लौटाने और 92 लाख रुपये का चेक देने की हामी भरी। हालांकि, वो चेक बाउंस हो गया। 

3 बार हुआ तलाक, अब 66 की उम्र में चौथी शादी करने के लिए तैयार हैं मशहूर  सिंगर! कहा- ये मेरा सपना है... | Republic Bharat

लकी अली का शानदार करियर

लकी अली का असली नाम मकसूद अली है। वो एक भारतीय गायक-गीतकार, संगीतकार और एक्टर है। उन्होंने 90 और 2000 के दशक में संगीत की दुनिया में कई हिट गाने देकर धूम मचाई थी। उनका गाना ‘ओ सनम’ आज भी दर्शकों की जुबां पर है। इसके अलावा उन्हें ‘हैरत’, ‘सफरनामा’, ‘एक पल का जीना’ और ‘क्यों चलती है पवन’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कृतिका नहीं, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल बनने वाली हैं चौथी बार मां, बोलीं- 15 साल में ये चमत्कार…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 23:37 IST