अपडेटेड 1 April 2025 at 13:27 IST
Aamir Khan: ईद पर बेटों संग कुछ इस अंदाज में दिखे आमिर खान, परिवार संग फैंस से की मुलाकात
ऑटोग्राफ के बाद आमिर ने घर के बाहर ईद की मुबारकबाद देने आए प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी ली। वह अपने बेटों जुनैद खान और आजाद खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर पर फोटोग्राफरों के लिए पोज देते नजर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan News: ईद के मौके पर अभिनेता आमिर खान घर के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करते दिखे। सामने आए वीडियो में अभिनेता के साथ उनकी पालतू पेट सुंदरी भी दिखाई दी।
आमिर खान और सुंदरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता सुंदरी से प्यार से बाहर न निकलने के लिए कहते दिखाई दिए। वीडियो में अभिनेता प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते दिखाई दिए। इसी बीच पालतू पेट घर से बाहर जाने लगती है और आमिर उससे बाहर न जाने और घर में वापस आने के लिए कहते हैं। आमिर की बात को मानते हुए सुंदरी तुरंत वापस घर में चली जाती है।
ऑटोग्राफ के बाद आमिर ने घर के बाहर ईद की मुबारकबाद देने आए प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी ली। वह अपने बेटों जुनैद खान और आजाद खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर पर फोटोग्राफरों के लिए पोज देते नजर आए। पिता और बेटों की तिकड़ी सफेद रंग के कपड़ों में कैमरे के सामने एक साथ नजर आई। कैमरे के सामने आए आमिर ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
बता दें कि जुनैद आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं, जबकि आजाद उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे है। आमिर को अपने घर के बाहर प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया। आमिर खान के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद दी।
Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू, माधुरी दीक्षित, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर समेत अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं।
इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। एक कार्यक्रम में उन्होंने साझा किया कि यह फिल्म मनोरंजक और हास्यपूर्ण दोनों होगी। हालांकि, उनकी पिछली सफल फिल्म 'तारे जमीन पर' की तरह, यह फिल्म भी शानदार विषय पर आधारित होगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 13:27 IST