अपडेटेड 11 August 2025 at 11:20 IST

‘घर में कैद रखा, गलत दवा दी, पागल बोला…’; आमिर खान पर भाई फैसल ने फिर लगाए गंभीर आरोप, तो क्या बोले सुपरस्टार?

Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैसल खान द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फैसल का आरोप है कि परिवार ने उन्हें एक साल तक घर में कैद रखा और उन्हें पागल करार दिया।

Follow : Google News Icon  
Aamir Khan with brother Faissal Khan
Aamir Khan with brother Faissal Khan | Image: X

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैसल खान द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फैसल ने आमिर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि ‘उन्हें एक साल तक घर में कैद रखा गया। उन्हें जबरदस्ती दवाएं खिलाई गईं और उन्हें पागल कहा गया’। अब इन आरोपों के बाद आमिर की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है।

आमिर खान के बयान में मीडिया से ‘सहानुभूति की रीक्वेस्ट’ की गई है। इतना ही नहीं, परिवार ने इस स्टेटमेंट में ये भी कहा कि फैसल पहले भी चीजों को ऐसे ही तोड़-मरोड़कर पेश कर चुके हैं।

Aamir Khan Brother Faisal Khan Claim Aamir imprisoned Him in house for 1  year And giving me medication आमिर खान ने 1 मुझे साल घर में कैद रखा और  जबरन...भाई फैसल खान

आमिर खान ने फैसल खान के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

बयान में लिखा है- "मीडिया से सहानुभूति की रीक्वेस्ट! फैसल द्वारा अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह की अपमानजनक और भ्रामक बातें की गई हैं, उससे हम दुखी हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया हो, इसलिए हमें अपना इरादा साफ करना और ये बताना जरूरी लगता है कि हम परिवार के तौर पर एकजुट हैं। ये बताना चाहते हैं कि फैसल से जुड़ा कोई भी फैसला कई डॉक्टरों से सलाह करने के बाद ही परिवार ने मिलकर लिया है।'

खान परिवार के बयान में आगे ये भी लिखा है कि फैसल से जुड़ा हर फैसला उनकी भलाई के लिए ही लिया गया है। परिवार शुरुआत से इस दर्दनाक और मुश्किल दौर को लेकर सार्वजनिक रूप से बात करने से परहेज करता रहा है। परिवार ने मीडिया से सहानुभूति रखने और उनके निजी मामले को अफवाह, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रीक्वेस्ट की। बयान में परिवार के सदस्य रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान का नाम लिखा है।

Advertisement

फैसल खान ने परिवार पर क्या लगाए आरोप?

फैसल खान ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि ‘उनकी मां और बहन ने उनके खिलाफ ये कहते हुए पुलिस शिकायत दर्ज करा दी थी कि उन्हें सीजोफ्रेनिया है और वो समाज के लिए खतरा हैं। उन्हें दवा दी जाती, घर में कैद रखा गया, उनका मोबाइन छीन लिया गया। कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े कर दिए गए जो उन्हें दवा देते’। 

ये भी पढ़ेंः ‘मोटी मार देगी उसे, ये कितना पतला है…’; हर्ष से शादी के वक्त खूब ट्रोल हुई थीं भारती सिंह, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे ताने

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 11:20 IST