Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 22:51 IST

जब आमिर खान को समझ आई 'नमस्ते' की ताकत, बोले- मुझे आदाब करने की आदत, लेकिन...

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शेयर किया कि उन्‍हें पंजाब में 2016 की ब्लॉकबस्टर 'दंगल' की शूटिंग के दौरान 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ।

Aamir Khan in The Great Indian Kapil Show
कपिल के शो में आमिर खान | Image:Instagram
Advertisement

Aamir Khan in TGIKS: पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शेयर किया कि उन्‍हें पंजाब में 2016 की ब्लॉकबस्टर 'दंगल' की शूटिंग के दौरान 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ।

हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई देने वाले आमिर ने कपिल के साथ विभिन्न विषयों पर बात की, जिसमें उनकी पिछली दो फिल्में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी शामिल थीं, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

Advertisement

बातचीत के दौरान उन्होंने एक मुस्लिम परिवार में पले-बढ़े होने के बावजूद 'नमस्ते' के सांस्कृतिक महत्व के बारे में खुलकर बात की।

एक यादगार अनुभव को याद करते हुए उन्होंने सबसे पहले पंजाब में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग का जिक्र किया।

Advertisement

आमिर खान ने कहा, ''पंजाबी संस्कृति और पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं। जब हम 'दंगल' की शूटिंग एक छोटे से गांव में कर रहे थेे, तो वहां हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। जब भी हम सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग हाथ जोड़कर नमस्कार करते थे और जब रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग हाथ जोड़कर गुड नाइट किया करते थे। यह सिलसिला तकरीबन डेढ़ माह तक चला।''

उन्‍होंने कहा, "आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन जब मैं सुबह 5 या 6 बजे के आसपास वहां पहुंचता था, तो लोग हाथ जोड़कर 'सत श्री अकाल' कहकर मेरा स्वागत करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी।''

Advertisement

आमिर ने कहा, ''मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मुझे आदाब करने की आदत है, लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई। पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद, मुझे 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ। पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और वह भेदभाव नहीं करते हैं।''

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हंसल मेहता ने प्रतीक गांधी को इस अंदाज में बर्थडे किया विश, साथ शेयर की अनसीन फोटोज

 

Advertisement

Published April 28th, 2024 at 22:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
12 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo