अपडेटेड 8 June 2025 at 07:44 IST
आमिर खान ने रखी म्यूजिकल नाइट पार्टी, सितारों से सजी महफिल; सचिन-रणबीर से लेकर कपिल तक ने जमाया रंग- VIDEO
आमिर खान ने बीतों दिन एक म्यूजिकल नाइट पार्टी होस्ट की जिसमें रणबीर कपूर, कपिल शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने शिरकत कर महफिल सजाई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Aamir Khan Musical Night Party: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है और ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हाल ही में आमिर ने फिल्म की रिलीज से पहले एक म्यूजिकल नाइट पार्टी रखी जिसमें कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।
'सितारे जमीन पर' की स्टारकास्ट और करीबी दोस्तों के लिए आयोजित शानदार म्यूजिकल शाम में रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, कीकू शारदा, शंकर महादेवन और क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि तेंदुलकर समेत तमाम चर्चित चेहरे पहुंचे। इस दौरान सभी ने साथ मिलकर खूब मस्ती की और धमाल मचाया। इस पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
रणबीर-सचिन को देख एक्साइटेड हुई कास्ट
सामने आए वीडियोज में रणबीर कपूर फिल्म की कास्ट संग मस्ती करते दिखे। उन्हें देख फिल्म की कास्ट उनके साथ सेल्फी लेने के लिए एक्साइटेड दिखी। इस दौरान रणबीर के क्लीव शेव लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया। एक्टर बेहद यंग और डेशिंग लग रहे थे।
वहीं जब सचिन तेंदुलकर ने पार्टी में एंट्री की तो पार्टी का माहौल ही बदल गया। उन्हें देख सभी उत्साहित हो गए और खुशी से झूमने लगे। इसके अलावा पार्टी में MNS नेता राज ठाकरे ने भी शिरकत की। वहीं आमिर ने भी सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। फैंस इस मोमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं।
Advertisement
कपिल शर्मा ने बांधा समां
पार्टी से कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आमिर के घर समां बांधते दिखाई दिए। वीडियो में देखा गया कि कपिल गाना गा रहे हैं जबकि सोफे पर बैठे सभी मेहमान उन्हें बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं। इतना ही नहीं, मेहमान भी सूर-ताल छेड़ते हुए उनके साथ सुर में सुर मिला रहे हैं। कपिल और संगीतकार शंकर महादेवन की जैमिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी सिंगिंग आमिर समेत सभी मेहमानों को प्रभावित कर रही है।
स्पेशल सितारों के साथ खास शाम- कॉमेडियन
कपिल शर्मा ने इस खास पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सितारे जमीन पर के स्पेशल सितारों के साथ एक खास शाम। थैंक यू आमिर भाई इस खूबसूरत शाम के लिए और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर जो कि 20 जून को रिलीज हो रही है, उसके लिए शुभकामनाएं।'
Advertisement
20 जून को रिलीज हो रही 'सितारे जमीन पर'
बता दें कि 'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए 18 साल के बाद इसकी अगली कड़ी बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान ने को-प्रोड्यूस किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
स्पेशल बच्चों संग मस्ती लुभाएगी दिल
13 मई को 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर सामने आया था जिसे देख ऐसा लग रहा है कि आमिर खान एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसमें डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की स्टोरी दिखाई जाएगी। वहीं आमिर के किरदार की बात करें तो वो सिंड्रोम से पीड़ित एक टीम के फुटबॉल कोच के रोल में दिखने वाले हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 07:38 IST