अपडेटेड 19 June 2025 at 13:24 IST
Sitaare Zameen Par Advance Booking: आमिर खान तीन साल बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म करोड़ों का कारोबार कर चुकी है।
'सितारे जमीन पर' साल 2007 में आई हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का एक तरह से सीक्वल है। पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए 18 साल के बाद इसकी अगली कड़ी बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म शुक्रवार, 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
रिलीज से पहले आमिर खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। 'सितारे जमीन पर' को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। शायद यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में ही फिल्म अच्छे-खासे नोट छापती नजर आ रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक 'सितारे जमीन पर' ने 42974 टिकट बेच डाले हैं। इससे अब तक 1.11 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। ब्लॉक सीटों से कमाई को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 3.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
'सितारे जमीन पर' हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज हो रही है। लेकिन हिंदी का दबदबा ज्यादा नजर आ रहा है। अब तक हिंदी वर्जन से सबसे ज्यादा कमाई होती दिख रही है।
बता दें कि 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान ने को-प्रोड्यूस किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
13 मई को 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर सामने आया था जिसे देख ऐसा लग रहा है कि आमिर खान एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसमें डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की स्टोरी दिखाई जाएगी। वहीं आमिर के किरदार की बात करें तो वो सिंड्रोम से पीड़ित एक टीम के फुटबॉल कोच के रोल में दिखने वाले हैं।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 13:24 IST