अपडेटेड 19 August 2025 at 10:34 IST
परिवार ने कहा पागल, मां ने डाला मौसी संग शादी का दबाव...बॉलीवुड के इस एक्टर ने खोले कई राज; सुपरस्टार भाई ने भी ढाहा था 'जुल्म'
Aamir Khan Brother Faisal Khan: बॉलीवुड के इस एक्टर ने हाल ही में अपने परिवार से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं। उन्होंने बताया है कि उनकी मां ने उनपर अपनी ही मौसी से शादी करने का दबाव डाला था। इसके साथ सुपरस्टार भाई और पूरे परिवार ने उसे पागल घोषित कर दिया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan Brother Faisal Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की इंडस्ट्री में जितनी चर्चा है, उतना ही उनके भाई फैसल खान के बारे में कम ही लोग जानते हैं। हाल ही में फैसल खान ने खुलासा किया है कि कैसे उनके भाई और परिवार ने उन्हें पागल घोषित कर दिया था। उन्होंने दावा किया है कि मां ने उन पर मौसी से शादी करने के लिए दबाव बनाया था। जब उन्होंने इंकार कर दिया तो उन्हें मानसिक रोगी करार देकर कैद कर लिया गया था।
जब परिवार ने मौसी से शादी करने का डाला था दबाव
फैसल खान ने कहा कि उनके परिवार, खासकर मां, चाहती थीं कि वे उनकी कजिन यानी मौसी से शादी करें। जब उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी तो उनकी मां नाराज हो गईं थीं। इससे घर का पूरा माहौल खराब हो गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी इनकार करने के बाद परिवार ने उन्हें मेंटली बीमार बताना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें दवाइयां दी गईं और परिवार ने समाज में उनकी यही इमेज बना दी कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।
आमिर खान पर भी लगाए गंभीर आरोप
फैसल ने अपने भाई आमिर खान पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने जबरदस्ती उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाने के लिए मजबूर किया। उनके मुताबिक, आमिर ने कहा कि अगर वह डॉक्टर के पास नहीं गए तो उन्हें घर में ही कैद कर दिया जाएगा।
परिवार से तोड़ दिया था नाता
फैसल ने यह भी क्लियर करते हुए बताया कि अब उन्होंने अपने भाई आमिर और पूरे खान परिवार से नाता तोड़ लिया है। उनका कहना है कि अब वह परिवार से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहते और अपनी लाइफ पूरे इंडीपेंडेट तरीके से जी रहे हैं। बता दें कि फैसल खान इसके पहले भी कई बार वह परिवार पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। लेकिन मौसी से शादी और ‘पागल’ कहे जाने का खुलासा सामने आने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 10:34 IST