अपडेटेड 18 December 2025 at 09:46 IST
ड्रीम प्रोजेक्ट के पिटने पर इस बॉलीवुड सुपरस्टार ने लिया था 2 साल का ब्रेक, 2025 में किया कमबैक और दे डाली हिट फिल्म
Aamir Khan: 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता ने आमिर खान के कॉन्फिडेंस को बुरी तरह तोड़ डाला। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Aamir Khan: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान ने कोविड से पहले बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘तलाश’, ‘धूम 3’, ‘पीके’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ एक्टर बड़े पर्दे पर ड्रीम रन एंजॉय कर रहे थे लेकिन एक फिल्म ने सब बदल दिया।
2018 में दिवाली के मौके पर आमिर खान की एक फिल्म रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह गिरी कि मेकर्स को हिलाकर रख दिया।
आमिर खान को फ्लॉप के बाद लेना पड़ा ब्रेक
करीब 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनी पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 151.30 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिल्म बुरी वाली फ्लॉप रही और ये आमिर खान के लिए बड़ा सबक था कि कैसे ओवरकॉन्फिडेंस आपकी नैया डुबा सकती है।
फिर उन्होंने चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटने का फैसला किया। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान की जोड़ी बनी। ये फिल्म मशहूर हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म करीब 80 करोड़ में बनने वाली थी जिसका बजट बढ़ते-बढ़ते 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Advertisement
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को बड़ा चूना लगा गई। भारत में इसने केवल 61.36 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डलाइड भी ये केवल 133.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस फिल्म की असफलता ने आमिर खान के कॉन्फिडेंस को बुरी तरह तोड़ डाला। उन्होंने बाद में कई इंटरव्यू में इसे लेकर अपना दुखड़ा भी रोया और बताया कि कैसे उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि दर्शकों से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इतना खराब रिस्पॉन्स मिलेगा।
2025 से आमिर खान की धमाकेदार वापसी
उसी समय लगान एक्टर ने ऐलान कर दिया था कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल फिल्ममेकिंग पर फोकस रखेंगे। फैंस उन्हें तीन सालों से बड़े पर्दे पर काफी मिस कर रहे थे। इस साल वो जून में अपनी हिट फिल्म' तारे जमीन पर' का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आए। पुराने झटकों से सबक लेते हुए आमिर ने फिल्म का बजट कम रखा और 80 से 90 करोड़ रुपये में पूरी फिल्म तैयार कर डाली।
Advertisement
‘सितारे जमीन पर’ को ना केवल बड़े पर्दे पर लोगों का प्यार मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने भारत में 167.3 करोड़ रुपये कमाए तो दुनियाभर में इसका लाइफटाइम कलेक्शन 267.34 करोड़ रुपये रहा। ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसी के साथ आमिर खान को भी स्मैशिंग कमबैक करने का मौका मिला।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 09:46 IST